Ezra (6/10)  

1. तब दारा बादशाह ने हुक्म दिया कि बाबल के ख़ज़ाने के दफ़्तर में तफ़्तीश की जाए। इस का खोज लगाते लगाते
2. आख़िरकार मादी शहर इक्बताना के क़िलए में तूमार मिल गया जिस में लिखा था,
3. “ख़ोरस बादशाह की हुकूमत के पहले साल में शहनशाह ने हुक्म दिया कि यरूशलम में अल्लाह के घर को उस की पुरानी जगह पर नए सिरे से तामीर किया जाए ताकि वहाँ दुबारा क़ुर्बानियाँ पेश की जा सकें। उस की बुन्याद रखने के बाद उस की ऊँचाई 90 और चौड़ाई 90 फ़ुट हो।
4. दीवारों को यूँ बनाया जाए कि तराशे हुए पत्थरों के हर तीन रद्दों के बाद देओदार के शहतीरों का एक रद्दा लगाया जाए। अख़्राजात शाही ख़ज़ाने से पूरे किए जाएँ।
5. नीज़ सोने-चाँदी की जो चीज़ें नबूकद्नज़्ज़र यरूशलम के इस घर से निकाल कर बाबल लाया वह वापस पहुँचाई जाएँ। हर चीज़ अल्लाह के घर में उस की अपनी जगह पर वापस रख दी जाए।”
6. यह ख़बर पढ़ कर दारा ने दरया-ए-फ़ुरात के मग़रिबी इलाक़े के गवर्नर तत्तनी, शतर-बोज़नी और उन के हमख़िदमत अफ़्सरों को ज़ैल का जवाब भेज दिया, “अल्लाह के इस घर की तामीर में मुदाख़लत मत करना!
7. लोगों को काम जारी रखने दें। यहूदियों का गवर्नर और उन के बुज़ुर्ग अल्लाह का यह घर उस की पुरानी जगह पर तामीर करें।
8. न सिर्फ़ यह बल्कि मैं हुक्म देता हूँ कि आप इस काम में बुज़ुर्गों की मदद करें। तामीर के तमाम अख़्राजात वक़्त पर मुहय्या करें ताकि काम न रुके। यह पैसे शाही ख़ज़ाने यानी दरया-ए-फ़ुरात के मग़रिबी इलाक़े से जमा किए गए टैक्सों में से अदा किए जाएँ।
9. रोज़-ब-रोज़ इमामों को भस्म होने वाली क़ुर्बानियों के लिए दरकार तमाम चीज़ें मुहय्या करते रहें, ख़्वाह वह जवान बैल, मेंढे, भेड़ के बच्चे, गन्दुम, नमक, मै या ज़ैतून का तेल क्यूँ न माँगें। इस में सुस्ती न करें
10. ताकि वह आस्मान के ख़ुदा को पसन्दीदा क़ुर्बानियाँ पेश करके शहनशाह और उस के बेटों की सलामती के लिए दुआ कर सकें।
11. इस के इलावा मैं हुक्म देता हूँ कि जो भी इस फ़रमान की ख़िलाफ़वरज़ी करे उस के घर से शहतीर निकाल कर खड़ा किया जाए और उसे उस पर मस्लूब किया जाए। साथ साथ उस के घर को मल्बे का ढेर बनाया जाए।
12. जिस ख़ुदा ने वहाँ अपना नाम बसाया है वह हर बादशाह और क़ौम को हलाक करे जो मेरे इस हुक्म की ख़िलाफ़वरज़ी करके यरूशलम के घर को तबाह करने की जुरअत करे। मैं, दारा ने यह हुक्म दिया है। इसे हर तरह से पूरा किया जाए।”
13. दरया-ए-फ़ुरात के मग़रिबी इलाक़े के गवर्नर तत्तनी, शतर-बोज़नी और उन के हमख़िदमत अफ़्सरों ने हर तरह से दारा बादशाह के हुक्म की तामील की।
14. चुनाँचे यहूदी बुज़ुर्ग रब्ब के घर पर काम जारी रख सके। दोनों नबी हज्जी और ज़करियाह बिन इद्दू अपनी नुबुव्वतों से उन की हौसलाअफ़्ज़ाई करते रहे, और यूँ सारा काम इस्राईल के ख़ुदा और फ़ार्स के बादशाहों ख़ोरस, दारा और अर्तख़्शस्ता के हुक्म के मुताबिक़ ही मुकम्मल हुआ।
15. रब्ब का घर दारा बादशाह की हुकूमत के छटे साल में तक्मील तक पहुँचा। अदार के महीने का तीसरा दिन था।
16. इस्राईलियों ने इमामों, लावियों और जिलावतनी से वापस आए हुए इस्राईलियों समेत बड़ी ख़ुशी से रब्ब के घर की मख़्सूसियत की ईद मनाई।
17. उन्हों ने 100 बैल, 200 मेंढे और भेड़ के 400 बच्चे क़ुर्बान किए। पूरे इस्राईल के लिए गुनाह की क़ुर्बानी भी पेश की गई, और इस के लिए फ़ी क़बीला एक बक्रा यानी मिल कर 12 बक्रे चढ़ाए गए।
18. फिर इमामों और लावियों को रब्ब के घर की ख़िदमत के मुख़्तलिफ़ गुरोहों में तक़्सीम किया गया, जिस तरह मूसा की शरीअत हिदायत देती है।
19. पहले महीने के 14वें दिन जिलावतनी से वापस आए हुए इस्राईलियों ने फ़सह की ईद मनाई।
20. तमाम इमामों और लावियों ने अपने आप को पाक-साफ़ कर रखा था। सब के सब पाक थे। लावियों ने फ़सह के लेले जिलावतनी से वापस आए हुए इस्राईलियों, उन के भाइयों यानी इमामों और अपने लिए ज़बह किए।
21. लेकिन न सिर्फ़ जिलावतनी से वापस आए हुए इस्राईली इस खाने में शरीक हुए बल्कि मुल्क के वह तमाम लोग भी जो ग़ैरयहूदी क़ौमों की नापाक राहों से अलग हो कर उन के साथ रब्ब इस्राईल के ख़ुदा के तालिब हुए थे।
22. उन्हों ने सात दिन बड़ी ख़ुशी से बेख़मीरी रोटी की ईद मनाई। रब्ब ने उन के दिलों को ख़ुशी से भर दिया था, क्यूँकि उस ने फ़ार्स के बादशाह का दिल उन की तरफ़ माइल कर दिया था ताकि उन्हें इस्राईल के ख़ुदा के घर को तामीर करने में मदद मिले।

  Ezra (6/10)