Exodus (35/40)  

1. मूसा ने इस्राईल की पूरी जमाअत को इकट्ठा करके कहा, “रब्ब ने तुम को यह हुक्म दिए हैं :
2. छः दिन काम-काज किया जाए, लेकिन सातवाँ दिन मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस हो। वह रब्ब के लिए आराम का सबत है। जो भी इस दिन काम करे उसे सज़ा-ए-मौत दी जाए।
3. हफ़्ते के दिन अपने तमाम घरों में आग तक न जलाना।”
4. मूसा ने इस्राईल की पूरी जमाअत से कहा, “रब्ब ने हिदायत दी है
5. कि जो कुछ तुम्हारे पास है उस में से हदिए ला कर रब्ब को उठाने वाली क़ुर्बानी के तौर पर पेश करो। जो भी दिली ख़ुशी से देना चाहे वह इन चीज़ों में से कुछ दे : सोना, चाँदी, पीतल;
6. नीले, अर्ग़वानी और क़िर्मिज़ी रंग का धागा, बारीक कतान, बक्री के बाल,
7. मेंढों की सुर्ख़ रंगी हुई खालें, तख़स की खालें, कीकर की लकड़ी,
8. शमादान के लिए ज़ैतून का तेल, मसह करने के लिए तेल और ख़ुश्बूदार बख़ूर के लिए मसाले,
9. अक़ीक़-ए-अह्मर और दीगर जवाहिर जो इमाम-ए-आज़म के बालापोश और सीने के कीसे में जड़े जाएँगे।
10. तुम में से जितने माहिर कारीगर हैं वह आ कर वह कुछ बनाएँ जो रब्ब ने फ़रमाया
11. यानी ख़ैमा और वह ग़िलाफ़ जो उस के ऊपर लगाए जाएँगे, हुकें, दीवारों के तख़्ते, शहतीर, सतून और पाए,
12. अह्द का सन्दूक़, उसे उठाने की लकड़ियाँ, उस के कफ़्फ़ारे का ढकना, मुक़द्दसतरीन कमरे के दरवाज़े का पर्दा,
13. मख़्सूस रोटियों की मेज़, उसे उठाने की लकड़ियाँ, उस का सारा सामान और रोटियाँ,
14. शमादान और उस पर रखने के चराग़ उस के सामान समेत, शमादान के लिए तेल,
15. बख़ूर जलाने की क़ुर्बानगाह, उसे उठाने की लकड़ियाँ, मसह का तेल, ख़ुश्बूदार बख़ूर, मुक़द्दस ख़ैमे के दरवाज़े का पर्दा,
16. जानवरों को चढ़ाने की क़ुर्बानगाह, उस का पीतल का जंगला, उसे उठाने की लकड़ियाँ और बाक़ी सारा सामान, धोने का हौज़ और वह ढाँचा जिस पर हौज़ रखा जाता है,
17. चारदीवारी के पर्दे उन के खम्बों और पाइयों समेत, सहन के दरवाज़े का पर्दा,
18. ख़ैमे और चारदीवारी की मेख़ें और रस्से,
19. और वह मुक़द्दस लिबास जो हारून और उस के बेटे मक़्दिस में ख़िदमत करने के लिए पहनते हैं।”
20. यह सुन कर इस्राईल की पूरी जमाअत मूसा के पास से चली गई।
21. और जो जो दिली ख़ुशी से देना चाहता था वह मुलाक़ात के ख़ैमे, उस के सामान या इमामों के कपड़ों के लिए कोई हदिया ले कर वापस आया।
22. रब्ब के हदिए के लिए मर्द और ख़वातीन दिली ख़ुशी से अपने सोने के ज़ेवरात मसलन जड़ाओ पिनें, बालियाँ और छल्ले ले आए।
23. जिस जिस के पास दरकार चीज़ों में से कुछ था वह उसे मूसा के पास ले आया यानी नीले, क़िर्मिज़ी और अर्ग़वानी रंग का धागा, बारीक कतान, बक्री के बाल, मेंढों की सुर्ख़ रंगी हुई खालें और तख़स की खालें।
24. चाँदी, पीतल और कीकर की लकड़ी भी हदिए के तौर पर लाई गई।
25. और जितनी औरतें कातने में माहिर थीं वह अपनी काती हुई चीज़ें ले आईं यानी नीले, क़िर्मिज़ी और अर्ग़वानी रंग का धागा और बारीक कतान।
26. इसी तरह जो जो औरत बक्री के बाल कातने में माहिर थी और दिली ख़ुशी से मक़्दिस के लिए काम करना चाहती थी वह यह कात कर ले आई।
27. सरदार अक़ीक़-ए-अह्मर और दीगर जवाहिर ले आए जो इमाम-ए-आज़म के बालापोश और सीने के कीसे के लिए दरकार थे।
28. वह शमादान, मसह के तेल और ख़ुश्बूदार बख़ूर के लिए मसाले और ज़ैतून का तेल भी ले आए।
29. यूँ इस्राईल के तमाम मर्द और ख़वातीन जो दिली ख़ुशी से रब्ब को कुछ देना चाहते थे उस सारे काम के लिए हदिए ले आए जो रब्ब ने मूसा की मारिफ़त करने को कहा था।
30. फिर मूसा ने इस्राईलियों से कहा, “रब्ब ने यहूदाह के क़बीले के बज़लीएल बिन ऊरी बिन हूर को चुन लिया है।
31. उस ने उसे इलाही रूह से मामूर करके हिक्मत, समझ और तामीर के हर काम के लिए दरकार इल्म दे दिया है।
32. वह नक़्शे बना कर उन के मुताबिक़ सोने, चाँदी और पीतल की चीज़ें बना सकता है।
33. वह जवाहिर को काट कर जड़ने की क़ाबिलियत रखता है। वह लकड़ी को तराश कर उस से मुख़्तलिफ़ चीज़ें बना सकता है। वह बहुत सारे और कामों में भी महारत रखता है।
34. साथ ही रब्ब ने उसे और दान के क़बीले के उहलियाब बिन अख़ीसमक को दूसरों को सिखाने की क़ाबिलियत भी दी है।
35. उस ने उन्हें वह महारत और हिक्मत दी है जो हर काम के लिए दरकार है यानी कारीगरी के हर काम के लिए, कड़ाई के काम के लिए, नीले, अर्ग़वानी और क़िर्मिज़ी रंग के धागे और बारीक कतान से कपड़ा बनाने के लिए और बुनाई के काम के लिए। वह माहिर कारीगर हैं और नक़्शे भी बना सकते हैं।

  Exodus (35/40)