Exodus (24/40)  

1. रब्ब ने मूसा से कहा, “तू, हारून, नदब, अबीहू और इस्राईल के 70 बुज़ुर्ग मेरे पास ऊपर आएँ। कुछ फ़ासिले पर खड़े हो कर मुझे सिज्दा करो।
2. सिर्फ़ तू अकेला ही मेरे क़रीब आ, दूसरे दूर रहें। और क़ौम के बाक़ी लोग तेरे साथ पहाड़ पर न चढ़ें।”
3. तब मूसा ने क़ौम के पास जा कर रब्ब की तमाम बातें और अह्काम पेश किए। जवाब में सब ने मिल कर कहा, “हम रब्ब की इन तमाम बातों पर अमल करेंगे।”
4. तब मूसा ने रब्ब की तमाम बातें लिख लीं। अगले दिन वह सुब्ह-सवेरे उठा और पहाड़ के पास गया। उस के दामन में उस ने क़ुर्बानगाह बनाई। साथ ही उस ने इस्राईल के हर एक क़बीले के लिए एक एक पत्थर का सतून खड़ा किया।
5. फिर उस ने कुछ इस्राईली नौजवानों को क़ुर्बानी पेश करने के लिए बुलाया ताकि वह रब्ब की ताज़ीम में भस्म होने वाली क़ुर्बानियाँ चढ़ाएँ और जवान बैलों को सलामती की क़ुर्बानी के तौर पर पेश करें।
6. मूसा ने क़ुर्बानियों का ख़ून जमा किया। उस का आधा हिस्सा उस ने बासनों में डाल दिया और आधा हिस्सा क़ुर्बानगाह पर छिड़क दिया।
7. फिर उस ने वह किताब ली जिस में रब्ब के साथ अह्द की तमाम शराइत दर्ज थीं और उसे क़ौम को पढ़ कर सुनाया। जवाब में उन्हों ने कहा, “हम रब्ब की इन तमाम बातों पर अमल करेंगे। हम उस की सुनेंगे।”
8. इस पर मूसा ने बासनों में से ख़ून ले कर उसे लोगों पर छिड़का और कहा, “यह ख़ून उस अह्द की तस्दीक़ करता है जो रब्ब ने तुम्हारे साथ किया है और जो उस की तमाम बातों पर मब्नी है।”
9. इस के बाद मूसा, हारून, नदब, अबीहू और इस्राईल के 70 बुज़ुर्ग सीना पहाड़ पर चढ़े।
10. वहाँ उन्हों ने इस्राईल के ख़ुदा को देखा। लगता था कि उस के पाँओ के नीचे संग-ए-लाजवर्द का सा तख़्ता था। वह आस्मान की मानिन्द साफ़-ओ-शफ़्फ़ाफ़ था।
11. अगरचि इस्राईल के राहनुमाओं ने यह सब कुछ देखा तो भी रब्ब ने उन्हें हलाक न किया, बल्कि वह अल्लाह को देखते रहे और उस के हुज़ूर अह्द का खाना खाते और पीते रहे।
12. पहाड़ से उतरने के बाद रब्ब ने मूसा से कहा, “मेरे पास पहाड़ पर आ कर कुछ देर के लिए ठहरे रहना। मैं तुझे पत्थर की तख़्तियाँ दूँगा जिन पर मैं ने अपनी शरीअत और अह्काम लिखे हैं और जो इस्राईल की तालीम-ओ-तर्बियत के लिए ज़रूरी हैं।”
13. मूसा अपने मददगार यशूअ के साथ चल पड़ा और अल्लाह के पहाड़ पर चढ़ गया।
14. पहले उस ने बुज़ुर्गों से कहा, “हमारी वापसी के इन्तिज़ार में यहाँ ठहरे रहो। हारून और हूर तुम्हारे पास रहेंगे। कोई भी मुआमला हो तो लोग उन ही के पास जाएँ।”
15. जब मूसा चढ़ने लगा तो पहाड़ पर बादल छा गया।
16. रब्ब का जलाल कोह-ए-सीना पर उतर आया। छः दिन तक बादल उस पर छाया रहा। सातवें दिन रब्ब ने बादल में से मूसा को बुलाया।
17. रब्ब का जलाल इस्राईलियों को भी नज़र आता था। उन्हें यूँ लगा जैसा कि पहाड़ की चोटी पर तेज़ आग भड़क रही हो।
18. चढ़ते चढ़ते मूसा बादल में दाख़िल हुआ। वहाँ वह चालीस दिन और चालीस रात रहा।

  Exodus (24/40)