Esther (9/10)  

1. फिर 12वें महीने अदार का 13वाँ दिन आ गया जब बादशाह के फ़रमान पर अमल करना था। दुश्मनों ने उस दिन यहूदियों पर ग़ालिब आने की उम्मीद रखी थी, लेकिन अब इस के उलट हुआ, यहूदी ख़ुद उन पर ग़ालिब आए जो उन से नफ़रत रखते थे।
2. सल्तनत के तमाम सूबों में वह अपने अपने शहरों में जमा हुए ताकि उन पर हम्ला करें जो उन्हें नुक़्सान पहुँचाना चाहते थे। कोई उन का मुक़ाबला न कर सका, क्यूँकि दीगर तमाम क़ौमों के लोग उन से डर गए थे।
3. साथ साथ सूबों के शुरफ़ा, गवर्नरों, हाकिमों और दीगर शाही अफ़्सरों ने यहूदियों की मदद की, क्यूँकि मर्दकी का ख़ौफ़ उन पर तारी हो गया था,
4. और दरबार में उस के ऊँचे उह्दे और उस के बढ़ते हुए असर-ओ-रसूख़ की ख़बर तमाम सूबों में फैल गई थी।
5. उस दिन यहूदियों ने अपने दुश्मनों को तल्वार से मार डाला और हलाक करके नेस्त-ओ-नाबूद कर दिया। जो भी उन से नफ़रत रखता था उस के साथ उन्हों ने जो जी चाहा सुलूक किया।
6. सोसन के क़िलए में उन्हों ने 500 आदमियों को मार डाला,
7. नीज़ यहूदियों के दुश्मन हामान के 10 बेटों को भी। उन के नाम पर्शन्दाता, दल्फ़ून, अस्पाता, पोराता, अदलियाह, अरीदाता, पर्मश्ता, अरीसी, अरिदी और वैज़ाता थे। लेकिन यहूदियों ने उन का माल न लूटा।
8. नीज़ यहूदियों के दुश्मन हामान के 10 बेटों को भी। उन के नाम पर्शन्दाता, दल्फ़ून, अस्पाता, पोराता, अदलियाह, अरीदाता, पर्मश्ता, अरीसी, अरिदी और वैज़ाता थे। लेकिन यहूदियों ने उन का माल न लूटा।
9. नीज़ यहूदियों के दुश्मन हामान के 10 बेटों को भी। उन के नाम पर्शन्दाता, दल्फ़ून, अस्पाता, पोराता, अदलियाह, अरीदाता, पर्मश्ता, अरीसी, अरिदी और वैज़ाता थे। लेकिन यहूदियों ने उन का माल न लूटा।
10. नीज़ यहूदियों के दुश्मन हामान के 10 बेटों को भी। उन के नाम पर्शन्दाता, दल्फ़ून, अस्पाता, पोराता, अदलियाह, अरीदाता, पर्मश्ता, अरीसी, अरिदी और वैज़ाता थे। लेकिन यहूदियों ने उन का माल न लूटा।
11. उसी दिन बादशाह को इत्तिला दी गई कि सोसन के क़िलए में कितने अफ़राद हलाक हुए थे।
12. तब उस ने आस्तर मलिका से कहा, “सिर्फ़ यहाँ सोसन के क़िलए में यहूदियों ने हामान के 10 बेटों के इलावा 500 आदमियों को मौत के घाट उतार दिया है। तो फिर उन्हों ने दीगर सूबों में क्या कुछ न किया होगा! अब मुझे बताएँ, आप मज़ीद क्या चाहती हैं? वह आप को दिया जाएगा। अपनी दरख़्वास्त पेश करें, क्यूँकि वह पूरी की जाएगी।”
13. आस्तर ने जवाब दिया, “अगर बादशाह को मन्ज़ूर हो तो सोसन के यहूदियों को इजाज़त दी जाए कि वह आज की तरह कल भी अपने दुश्मनों पर हम्ला करें। और हामान के 10 बेटों की लाशें सूली से लटकाई जाएँ।”
14. बादशाह ने इजाज़त दी तो सोसन में इस का एलान किया गया। तब हामान के 10 बेटों को सूली से लटका दिया गया,
15. और अगले दिन यानी महीने के 14वें दिन शहर के यहूदी दुबारा जमा हुए। इस बार उन्हों ने 300 आदमियों को क़त्ल किया। लेकिन उन्हों ने किसी का माल न लूटा।
16. सल्तनत के सूबों के बाक़ी यहूदी भी महीने के 13वें दिन अपने दिफ़ा के लिए जमा हुए थे। उन्हों ने 75,000 दुश्मनों को क़त्ल किया लेकिन किसी का माल न लूटा था। अब वह दुबारा चैन का साँस ले कर आराम से ज़िन्दगी गुज़ार सकते थे। अगले दिन उन्हों ने एक दूसरे की ज़ियाफ़त करके ख़ुशी का बड़ा जश्न मनाया।
17. सल्तनत के सूबों के बाक़ी यहूदी भी महीने के 13वें दिन अपने दिफ़ा के लिए जमा हुए थे। उन्हों ने 75,000 दुश्मनों को क़त्ल किया लेकिन किसी का माल न लूटा था। अब वह दुबारा चैन का साँस ले कर आराम से ज़िन्दगी गुज़ार सकते थे। अगले दिन उन्हों ने एक दूसरे की ज़ियाफ़त करके ख़ुशी का बड़ा जश्न मनाया।
18. सोसन के यहूदियों ने महीने के 13वें और 14वें दिन जमा हो कर अपने दुश्मनों पर हम्ला किया था, इस लिए उन्हों ने 15वें दिन ख़ुशी का बड़ा जश्न मनाया।
19. यही वजह है कि दीहात और खुले शहरों में रहने वाले यहूदी आज तक 12वें महीने के 14वें दिन जश्न मनाते हुए एक दूसरे की ज़ियाफ़त करते और एक दूसरे को तुह्फ़े देते हैं।
20. जो कुछ उस वक़्त हुआ था उसे मर्दकी ने क़लमबन्द कर दिया। साथ साथ उस ने फ़ार्सी सल्तनत के क़रीबी और दूरदराज़ के तमाम सूबों में आबाद यहूदियों को ख़त लिख दिए
21. जिन में उस ने एलान किया, “अब से सालाना अदार महीने के 14वें और 15वें दिन जश्न मनाना है।
22. ख़ुशी मनाते हुए एक दूसरे की ज़ियाफ़त करना, एक दूसरे को तुह्फ़े देना और ग़रीबों में ख़ैरात तक़्सीम करना, क्यूँकि इन दिनों के दौरान आप को अपने दुश्मनों से सुकून हासिल हुआ है, आप का दुख सुख में और आप का मातम शादमानी में बदल गया।”
23. मर्दकी की इन हिदायात के मुताबिक़ इन दो दिनों का जश्न दस्तूर बन गया।
24. ईद का नाम ‘पूरीम’ पड़ गया, क्यूँकि जब यहूदियों का दुश्मन हामान बिन हम्मदाता अजाजी उन सब को हलाक करने का मन्सूबा बाँध रहा था तो उस ने यहूदियों को मारने का सब से मुबारक दिन मालूम करने के लिए क़ुरआ बनाम पूर डाल दिया। जब अख़स्वेरुस को सब कुछ मालूम हुआ तो उस ने हुक्म दिया कि हामान को वह सज़ा दी जाए जिस की तय्यारियाँ उस ने यहूदियों के लिए की थीं। तब उसे उस के बेटों समेत फाँसी से लटकाया गया। चूँकि यहूदी इस तजरिबे से गुज़रे थे और मर्दकी ने हिदायत दी थी
25. ईद का नाम ‘पूरीम’ पड़ गया, क्यूँकि जब यहूदियों का दुश्मन हामान बिन हम्मदाता अजाजी उन सब को हलाक करने का मन्सूबा बाँध रहा था तो उस ने यहूदियों को मारने का सब से मुबारक दिन मालूम करने के लिए क़ुरआ बनाम पूर डाल दिया। जब अख़स्वेरुस को सब कुछ मालूम हुआ तो उस ने हुक्म दिया कि हामान को वह सज़ा दी जाए जिस की तय्यारियाँ उस ने यहूदियों के लिए की थीं। तब उसे उस के बेटों समेत फाँसी से लटकाया गया। चूँकि यहूदी इस तजरिबे से गुज़रे थे और मर्दकी ने हिदायत दी थी
26. ईद का नाम ‘पूरीम’ पड़ गया, क्यूँकि जब यहूदियों का दुश्मन हामान बिन हम्मदाता अजाजी उन सब को हलाक करने का मन्सूबा बाँध रहा था तो उस ने यहूदियों को मारने का सब से मुबारक दिन मालूम करने के लिए क़ुरआ बनाम पूर डाल दिया। जब अख़स्वेरुस को सब कुछ मालूम हुआ तो उस ने हुक्म दिया कि हामान को वह सज़ा दी जाए जिस की तय्यारियाँ उस ने यहूदियों के लिए की थीं। तब उसे उस के बेटों समेत फाँसी से लटकाया गया। चूँकि यहूदी इस तजरिबे से गुज़रे थे और मर्दकी ने हिदायत दी थी
27. इस लिए वह मुत्तफ़िक़ हुए कि हम सालाना इसी वक़्त यह दो दिन ऐन हिदायात के मुताबिक़ मनाएँगे। यह दस्तूर न सिर्फ़ हमारा फ़र्ज़ है, बल्कि हमारी औलाद और उन ग़ैरयहूदियों का भी जो यहूदी मज़्हब में शरीक हो जाएँगे।
28. लाज़िम है कि जो कुछ हुआ है हर नसल और हर ख़ान्दान उसे याद करके मनाता रहे, ख़्वाह वह किसी भी सूबे या शहर में क्यूँ न हो। ज़रूरी है कि यहूदी पूरीम की ईद मनाने का दस्तूर कभी न भूलें, कि उस की याद उन की औलाद में से कभी भी मिट न जाए।
29. मलिका आस्तर बिन्त अबीख़ैल और मर्दकी यहूदी ने पूरे इख़तियार के साथ पूरीम की ईद के बारे में एक और ख़त लिख दिया ताकि उस की तस्दीक़ हो जाए।
30. यह ख़त फ़ार्सी सल्तनत के 127 सूबों में आबाद तमाम यहूदियों को भेजा गया। सलामती की दुआ और अपनी वफ़ादारी का इज़्हार करने के बाद
31. मलिका और मर्दकी ने उन्हें दुबारा हिदायत की, “जिस तरह हम ने फ़रमाया है, यह ईद लाज़िमन मुतअय्यिन औक़ात के ऐन मुताबिक़ मनानी है। इसे मनाने के लिए यूँ मुत्तफ़िक़ हो जाएँ जिस तरह आप ने अपने और अपनी औलाद के लिए रोज़ा रखने और मातम करने के दिन मुक़र्रर किए हैं।”
32. अपने इस फ़रमान से आस्तर ने पूरीम की ईद और उसे मनाने के क़वाइद की तस्दीक़ की, और यह तारीख़ी किताब में दर्ज किया गया।

  Esther (9/10)