Deuteronomy (26/34)  

1. जब तू उस मुल्क में दाख़िल होगा जो रब्ब तेरा ख़ुदा तुझे मीरास में दे रहा है और तू उस पर क़ब्ज़ा करके उस में आबाद हो जाएगा
2. तो जो भी फ़सल तू काटेगा उस के पहले फल में से कुछ टोकरे में रख कर उस जगह ले जा जो रब्ब तेरा ख़ुदा अपने नाम की सुकूनत के लिए चुनेगा।
3. वहाँ ख़िदमत करने वाले इमाम से कह, “आज मैं रब्ब अपने ख़ुदा के हुज़ूर एलान करता हूँ कि उस मुल्क में पहुँच गया हूँ जिस का हमें देने का वादा रब्ब ने क़सम खा कर हमारे बापदादा से किया था।”
4. तब इमाम तेरा टोकरा ले कर उसे रब्ब तेरे ख़ुदा की क़ुर्बानगाह के सामने रख दे।
5. फिर रब्ब अपने ख़ुदा के हुज़ूर कह, “मेरा बाप आवारा फिरने वाला अरामी था जो अपने लोगों को ले कर मिस्र में आबाद हुआ। वहाँ पहुँचते वक़्त उन की तादाद कम थी, लेकिन होते होते वह बड़ी और ताक़तवर क़ौम बन गए।
6. लेकिन मिस्रियों ने हमारे साथ बुरा सुलूक किया और हमें दबा कर सख़्त ग़ुलामी में फंसा दिया।
7. फिर हम ने चिल्ला कर रब्ब अपने बापदादा के ख़ुदा से फ़र्याद की, और रब्ब ने हमारी सुनी। उस ने हमारा दुख, हमारी मुसीबत और दबी हुई हालत देखी
8. और बड़े इख़तियार और क़ुद्रत का इज़्हार करके हमें मिस्र से निकाल लाया। उस वक़्त उस ने मिस्रियों में दह्शत फैला कर बड़े मोजिज़े दिखाए।
9. वह हमें यहाँ ले आया और यह मुल्क दिया जिस में दूध और शहद की कस्रत है।
10. ऐ रब्ब, अब मैं तुझे उस ज़मीन का पहला फल पेश करता हूँ जो तू ने हमें बख़्शी है।” अपनी पैदावार का टोकरा रब्ब अपने ख़ुदा के सामने रख कर उसे सिज्दा करना।
11. ख़ुशी मनाना कि रब्ब मेरे ख़ुदा ने मुझे और मेरे घराने को इतनी अच्छी चीज़ों से नवाज़ा है। इस ख़ुशी में अपने दर्मियान रहने वाले लावियों और परदेसियों को भी शामिल करना।
12. हर तीसरे साल अपनी तमाम फ़सलों का दसवाँ हिस्सा लावियों, परदेसियों, यतीमों और बेवाओं को देना ताकि वह तेरे शहरों में खाना खा कर सेर हो जाएँ।
13. फिर रब्ब अपने ख़ुदा से कह, “मैं ने वैसा ही किया है जैसा तू ने मुझे हुक्म दिया। मैं ने अपने घर से तेरे लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस हिस्सा निकाल कर उसे लावियों, परदेसियों, यतीमों और बेवाओं को दिया है। मैं ने सब कुछ तेरी हिदायात के ऐन मुताबिक़ किया है और कुछ नहीं भूला।
14. मातम करते वक़्त मैं ने इस मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस हिस्से से कुछ नहीं खाया। मैं इसे उठा कर घर से बाहर लाते वक़्त नापाक नहीं था। मैं ने इस में से मुर्दों को भी कुछ पेश नहीं किया। मैं ने रब्ब अपने ख़ुदा की इताअत करके वह सब कुछ किया है जो तू ने मुझे करने को फ़रमाया था।
15. चुनाँचे आस्मान पर अपने मक़्दिस से निगाह करके अपनी क़ौम इस्राईल को बर्कत दे। उस मुल्क को भी बर्कत दे जिस का वादा तू ने क़सम खा कर हमारे बापदादा से किया और जो तू ने हमें बख़्श भी दिया है, उस मुल्क को जिस में दूध और शहद की कस्रत है।”
16. आज रब्ब तेरा ख़ुदा फ़रमाता है कि इन अह्काम और हिदायात की पैरवी कर। पूरे दिल-ओ-जान से और बड़ी एहतियात से इन पर अमल कर।
17. आज तू ने एलान किया है, “रब्ब मेरा ख़ुदा है। मैं उस की राहों पर चलता रहूँगा, उस के अह्काम के ताबे रहूँगा और उस की सुनूँगा।”
18. और आज रब्ब ने एलान किया है, “तू मेरी क़ौम और मेरी अपनी मिल्कियत है जिस तरह मैं ने तुझ से वादा किया है। अब मेरे तमाम अह्काम के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ार।
19. जितनी भी क़ौमें मैं ने ख़लक़ की हैं उन सब पर मैं तुझे सरफ़राज़ करूँगा और तुझे तारीफ़, शुहरत और इज़्ज़त अता करूँगा। तू रब्ब अपने ख़ुदा के लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस क़ौम होगा जिस तरह मैं ने वादा किया है।”

  Deuteronomy (26/34)