Deuteronomy (10/34)  

1. उस वक़्त रब्ब ने मुझ से कहा, “पत्थर की दो और तख़्तियाँ तराशना जो पहली तख़्तियों की मानिन्द हों। उन्हें ले कर मेरे पास पहाड़ पर चढ़ आ। लकड़ी का सन्दूक़ भी बनाना।
2. फिर मैं इन तख़्तियों पर दुबारा वही बातें लिखूँगा जो मैं उन तख़्तियों पर लिख चुका था जो तू ने तोड़ डालीं। तुम्हें उन्हें सन्दूक़ में मह्फ़ूज़ रखना है।”
3. मैं ने कीकर की लकड़ी का सन्दूक़ बनवाया और दो तख़्तियाँ तराशीं जो पहली तख़्तियों की मानिन्द थीं। फिर मैं दोनों तख़्तियाँ ले कर पहाड़ पर चढ़ गया।
4. रब्ब ने उन तख़्तियों पर दुबारा वह दस अह्काम लिख दिए जो वह पहली तख़्तियों पर लिख चुका था। (उन ही अह्काम का एलान उस ने पहाड़ पर आग में से किया था जब तुम उस के दामन में जमा थे।) फिर उस ने यह तख़्तियाँ मेरे सपुर्द कीं।
5. मैं लौट कर उतरा और तख़्तियों को उस सन्दूक़ में रखा जो मैं ने बनाया था। वहाँ वह अब तक हैं। सब कुछ वैसा ही हुआ जैसा रब्ब ने हुक्म दिया था।
6. (इस के बाद इस्राईली बनी-याक़ान के कुओं से रवाना हो कर मौसीरा पहुँचे। वहाँ हारून फ़ौत हुआ। उसे दफ़न करने के बाद उस का बेटा इलीअज़र उस की जगह इमाम बना।
7. फिर वह आगे सफ़र करते करते जुदजूदा, फिर युत्बाता पहुँचे जहाँ नहरें हैं।
8. उन दिनों में रब्ब ने लावी के क़बीले को अलग करके उसे रब्ब के अह्द के सन्दूक़ को उठा कर ले जाने, रब्ब के हुज़ूर ख़िदमत करने और उस के नाम से बर्कत देने की ज़िम्मादारी दी। आज तक यह उन की ज़िम्मादारी रही है।
9. इस वजह से लावियों को दीगर क़बीलों की तरह न हिस्सा न मीरास मिली। रब्ब तेरा ख़ुदा ख़ुद उन की मीरास है। उस ने ख़ुद उन्हें यह फ़रमाया है।)
10. जब मैं ने दूसरी मर्तबा 40 दिन और रात पहाड़ पर गुज़ारे तो रब्ब ने इस दफ़ा भी मेरी सुनी और तुझे हलाक न करने पर आमादा हुआ।
11. उस ने कहा, “जा, क़ौम की राहनुमाई कर ताकि वह जा कर उस मुल्क पर क़ब्ज़ा करें जिस का वादा मैं ने क़सम खा कर उन के बापदादा से किया था।”
12. ऐ इस्राईल, अब मेरी बात सुन! रब्ब तेरा ख़ुदा तुझ से क्या तक़ाज़ा करता है? सिर्फ़ यह कि तू उस का ख़ौफ़ माने, उस की तमाम राहों पर चले, उसे पियार करे, अपने पूरे दिल-ओ-जान से उस की ख़िदमत करे
13. और उस के तमाम अह्काम पर अमल करे। आज मैं उन्हें तुझे तेरी बेहतरी के लिए दे रहा हूँ।
14. पूरा आस्मान, ज़मीन और जो कुछ उस पर है, सब का मालिक रब्ब तेरा ख़ुदा है।
15. तो भी उस ने तेरे बापदादा पर ही अपनी ख़ास शफ़्क़त का इज़्हार करके उन से मुहब्बत की। और उस ने तुम्हें चुन कर दूसरी तमाम क़ौमों पर तर्जीह दी जैसा कि आज ज़ाहिर है।
16. ख़तना उस की क़ौम का निशान है, लेकिन ध्यान रखो कि वह न सिर्फ़ ज़ाहिरी बल्कि बातिनी भी हो। आइन्दा अड़ न जाओ।
17. क्यूँकि रब्ब तुम्हारा ख़ुदा ख़ुदाओं का ख़ुदा और रबों का रब्ब है। वह अज़ीम और ज़ोरावर ख़ुदा है जिस से सब ख़ौफ़ खाते हैं। वह जानिबदारी नहीं करता और रिश्वत नहीं लेता।
18. वह यतीमों और बेवाओं का इन्साफ़ करता है। वह परदेसी से पियार करता और उसे ख़ुराक और पोशाक मुहय्या करता है।
19. तुम भी उन के साथ मुहब्बत से पेश आओ, क्यूँकि तुम भी मिस्र में परदेसी थे।
20. रब्ब अपने ख़ुदा का ख़ौफ़ मान और उस की ख़िदमत कर। उस से लिपटा रह और उसी के नाम की क़सम खा।
21. वही तेरा फ़ख़र है। वह तेरा ख़ुदा है जिस ने वह तमाम अज़ीम और डराऔने काम किए जो तू ने ख़ुद देखे।
22. जब तेरे बापदादा मिस्र गए थे तो 70 अफ़राद थे। और अब रब्ब तेरे ख़ुदा ने तुझे सितारों की मानिन्द बेशुमार बना दिया है।

  Deuteronomy (10/34)