Daniel (3/12)  

1. एक दिन नबूकद्नज़्ज़र ने सोने का मुजस्समा बनवाया। उस की ऊँचाई 90 फ़ुट और चौड़ाई 9 फ़ुट थी। उस ने हुक्म दिया कि बुत को सूबा बाबल के मैदान बनाम दूरा में खड़ा किया जाए।
2. फिर उस ने तमाम सूबेदारों, गवर्नरों, मुन्तज़िमों, मुशीरों, ख़ज़ानचियों, जजों, मजिस्ट्रेटों, और सूबों के दीगर तमाम बड़े बड़े सरकारी मुलाज़िमों को पैग़ाम भेजा कि मुजस्समे की मख़्सूसियत के लिए आ कर जमा हो जाओ।
3. चुनाँचे सब बुत की मख़्सूसियत के लिए जमा हो गए। जब सब उस के सामने खड़े थे
4. तो शाही नक़ीब ने बुलन्द आवाज़ से एलान किया, “ऐ मुख़्तलिफ़ क़ौमों, उम्मतों और ज़बानों के लोगो, सुनो! बादशाह फ़रमाता है,
5. ‘जूँ ही नरसिंगा, शहनाई, सन्तूर, सरोद, ऊद, बीन और दीगर तमाम साज़ बजेंगे तो लाज़िम है कि सब औंधे मुँह हो कर बादशाह के खड़े किए गए सोने के बुत को सिज्दा करें।
6. जो भी सिज्दा न करे उसे फ़ौरन भड़कती भट्टी में फैंका जाएगा’।”
7. चुनाँचे जूँ ही साज़ बजने लगे तो मुख़्तलिफ़ क़ौमों, उम्मतों और ज़बानों के तमाम लोग मुँह के बल हो कर नबूकद्नज़्ज़र के खड़े किए गए बुत को सिज्दा करने लगे।
8. उस वक़्त कुछ नजूमी बादशाह के पास आ कर यहूदियों पर इल्ज़ाम लगाने लगे।
9. वह बोले, “बादशाह सलामत अबद तक जीते रहें!
10. ऐ बादशाह, आप ने फ़रमाया, ‘जूँ ही नरसिंगा, शहनाई, सन्तूर, सरोद, ऊद, बीन और दीगर तमाम साज़ बजेंगे तो लाज़िम है कि सब औंधे मुँह हो कर बादशाह के खड़े किए गए इस सोने के बुत को सिज्दा करें।
11. जो भी सिज्दा न करे उसे भड़कती भट्टी में फैंका जाएगा’
12. लेकिन कुछ यहूदी आदमी हैं जो आप की पर्वा ही नहीं करते, हालाँकि आप ने उन्हें सूबा बाबल की इन्तिज़ामिया पर मुक़र्रर किया था। यह आदमी बनाम सद्रक, मीसक और अबद्नजू न आप के देवताओं की पूजा करते, न सोने के उस बुत की परस्तिश करते हैं जो आप ने खड़ा किया है।”
13. यह सुन कर नबूकद्नज़्ज़र आपे से बाहर हो गया। उस ने सीधा सद्रक, मीसक और अबद्नजू को बुलाया। जब पहुँचे
14. तो बोला, “ऐ सद्रक, मीसक और अबद्नजू, क्या यह सहीह है कि न तुम मेरे देवताओं की पूजा करते, न मेरे खड़े किए गए मुजस्समे की परस्तिश करते हो?
15. मैं तुमहें एक आख़िरी मौक़ा देता हूँ। साज़ दुबारा बजेंगे तो तुम्हें मुँह के बल हो कर मेरे बनवाए हुए मुजस्समे को सिज्दा करना है। अगर तुम ऐसा न करो तो तुम्हें सीधा भड़कती भट्टी में फैंका जाएगा। तब कौन सा ख़ुदा तुम्हें मेरे हाथ से बचा सकेगा?”
16. सद्रक, मीसक और अबद्नजू ने जवाब दिया, “ऐ नबूकद्नज़्ज़र, इस मुआमले में हमें अपना दिफ़ा करने की ज़रूरत नहीं है।
17. जिस ख़ुदा की ख़िदमत हम करते हैं वह हमें बचा सकता है, ख़्वाह हमें भड़कती भट्टी में क्यूँ न फैंका जाए। ऐ बादशाह, वह हमें ज़रूर आप के हाथ से बचाएगा।
18. लेकिन अगर वह हमें न भी बचाए तो भी आप को मालूम हो कि न हम आप के देवताओं की पूजा करेंगे, न आप के खड़े किए गए सोने के मुजस्समे की परस्तिश करेंगे।”
19. यह सुन कर नबूकद्नज़्ज़र आग-बगूला हो गया। सद्रक, मीसक और अबद्नजू के सामने उस का चिहरा बिगड़ गया और उस ने हुक्म दिया कि भट्टी को मामूल की निस्बत सात गुना ज़ियादा गर्म किया जाए।
20. फिर उस ने कहा कि बेहतरीन फ़ौजियों में से चन्द एक सद्रक, मीसक और अबद्नजू को बाँध कर भड़कती भट्टी में फैंक दें।
21. तीनों को बाँध कर भड़कती भट्टी में फैंका गया। उन के चोग़े, पाजामे और टोपियाँ उतारी न गईं।
22. चूँकि बादशाह ने भट्टी को गर्म करने पर ख़ास ज़ोर दिया था इस लिए आग इतनी तेज़ हुई कि जो फ़ौजी सद्रक, मीसक और अबद्नजू को ले कर भट्टी के मुँह तक चढ़ गए वह फ़ौरन नज़र-ए-आतिश हो गए।
23. उन के क़ैदी बंधी हुई हालत में शोलाज़न आग में गिर गए।
24. अचानक नबूकद्नज़्ज़र बादशाह चौंक उठा। उस ने उछल कर अपने मुशीरों से पूछा, “हम ने तो तीन आदमियों को बाँध कर भट्टी में फैंकवाया कि नहीं?” उन्हों ने जवाब दिया, “जी, ऐ बादशाह।”
25. वह बोला, “तो फिर यह क्या है? मुझे चार आदमी आग में इधर उधर फिरते हुए नज़र आ रहे हैं। न वह बंधे हुए हैं, न उन्हें नुक़्सान पहुँच रहा है। चौथा आदमी देवताओं का बेटा सा लग रहा है।”
26. नबूकद्नज़्ज़र जलती हुई भट्टी के मुँह के क़रीब गया और पुकारा, “ऐ सद्रक, मीसक और अबद्नजू, ऐ अल्लाह तआला के बन्दो, निकल आओ! इधर आओ।” तब सद्रक, मीसक और अबद्नजू आग से निकल आए।
27. सूबेदार, गवर्नर, मुन्तज़िम और शाही मुशीर उन के गिर्द जमा हुए तो देखा कि आग ने उन के जिस्मों को नुक़्सान नहीं पहुँचाया। बालों में से एक भी झुलस नहीं गया था, न उन के लिबास आग से मुतअस्सिर हुए थे। आग और धुएँ की बू तक नहीं थी।
28. तब नबूकद्नज़्ज़र बोला, “सद्रक, मीसक और अबद्नजू के ख़ुदा की तम्जीद हो जिस ने अपने फ़रिश्ते को भेज कर अपने बन्दों को बचाया। उन्हों ने उस पर भरोसा रख कर बादशाह के हुक्म की नाफ़रमानी की। अपने ख़ुदा के सिवा किसी और की ख़िदमत या परस्तिश करने से पहले वह अपनी जान को देने के लिए तय्यार थे।
29. चुनाँचे मेरा हुक्म सुनो! सद्रक, मीसक और अबद्नजू के ख़ुदा के ख़िलाफ़ कुफ़्र बकना तमाम क़ौमों, उम्मतों और ज़बानों के अफ़राद के लिए सख़्त मना है। जो भी ऐसा करे उसे टुकड़े टुकड़े कर दिया जाएगा और उस के घर को कचरे का ढेर बनाया जाएगा। क्यूँकि कोई भी देवता इस तरह नहीं बचा सकता।”
30. फिर बादशाह ने तीनों आदमियों को सूबा बाबल में सरफ़राज़ किया।

  Daniel (3/12)