Colossians (1/4)  

1. यह ख़त पौलुस की तरफ़ से है जो अल्लाह की मर्ज़ी से मसीह ईसा का रसूल है। साथ ही यह भाई तीमुथियुस की तरफ़ से भी है।
2. मैं कुलुस्से शहर के मुक़द्दस भाइयों को लिख रहा हूँ जो मसीह पर ईमान लाए हैं : ख़ुदा हमारा बाप आप को फ़ज़्ल और सलामती बख़्शे।
3. जब हम आप के लिए दुआ करते हैं तो हर वक़्त ख़ुदा अपने ख़ुदावन्द ईसा मसीह के बाप का शुक्र करते हैं,
4. क्यूँकि हम ने आप के मसीह ईसा पर ईमान और आप की तमाम मुक़द्दसीन से मुहब्बत के बारे में सुन लिया है।
5. आप का यह ईमान और मुहब्बत वह कुछ ज़ाहिर करते हैं जिस की आप उम्मीद रखते हैं और जो आस्मान पर आप के लिए मह्फ़ूज़ रखा गया है। और आप ने यह उम्मीद उस वक़्त से रखी है जब से आप ने पहली मर्तबा सच्चाई का कलाम यानी अल्लाह की ख़ुशख़बरी सुनी।
6. यह पैग़ाम जो आप के पास पहुँच गया पूरी दुनिया में फल ला रहा और बढ़ रहा है, बिलकुल उसी तरह जिस तरह यह आप में भी उस दिन से काम कर रहा है जब आप ने पहली बार इसे सुन कर अल्लाह के फ़ज़्ल की पूरी हक़ीक़त समझ ली।
7. आप ने हमारे अज़ीज़ हमख़िदमत इपफ़्रास से इस ख़ुशख़बरी की तालीम पा ली थी। मसीह का यह वफ़ादार ख़ादिम हमारी जगह आप की ख़िदमत कर रहा है।
8. उसी ने हमें आप की उस मुहब्बत के बारे में बताया जो रूह-उल-क़ुद्स ने आप के दिलों में डाल दी है।
9. इस वजह से हम आप के लिए दुआ करने से बाज़ नहीं आए बल्कि यह माँगते रहते हैं कि अल्लाह आप को हर रुहानी हिक्मत और समझ से नवाज़ कर अपनी मर्ज़ी के इल्म से भर दे।
10. क्यूँकि फिर ही आप अपनी ज़िन्दगी ख़ुदावन्द के लाइक़ गुज़ार सकेंगे और हर तरह से उसे पसन्द आएँगे। हाँ, आप हर क़िस्म का अच्छा काम करके फल लाएँगे और अल्लाह के इल्म-ओ-इर्फ़ान में तरक़्क़ी करेंगे।
11. और आप उस की जलाली क़ुद्रत से मिलने वाली हर क़िस्म की क़ुव्वत से तक़वियत पा कर हर वक़्त साबितक़दमी और सब्र से चल सकेंगे। आप ख़ुशी से
12. बाप का शुक्र करेंगे जिस ने आप को उस मीरास में हिस्सा लेने के लाइक़ बना दिया जो उस के रौशनी में रहने वाले मुक़द्दसीन को हासिल है।
13. क्यूँकि वही हमें तारीकी के इख़तियार से रिहाई दे कर अपने पियारे फ़र्ज़न्द की बादशाही में लाया,
14. उस वाहिद शख़्स के इख़तियार में जिस ने हमारा फ़िद्या दे कर हमारे गुनाहों को मुआफ़ कर दिया।
15. अल्लाह को देखा नहीं जा सकता, लेकिन हम मसीह को देख सकते हैं जो अल्लाह की सूरत और काइनात का पहलौठा है।
16. क्यूँकि अल्लाह ने उसी में सब कुछ ख़लक़ किया, ख़्वाह आस्मान पर हो या ज़मीन पर, आँखों को नज़र आए या न, ख़्वाह शाही तख़्त, क़ुव्वतें, हुक्मरान या इख़तियार वाले हूँ। सब कुछ मसीह के ज़रीए और उसी के लिए ख़लक़ हुआ।
17. वही सब चीज़ों से पहले है और उसी में सब कुछ क़ाइम रहता है।
18. और वह बदन यानी अपनी जमाअत का सर भी है। वही इबतिदा है, और चूँकि पहले वही मुर्दों में से जी उठा इस लिए वही उन में से पहलौठा भी है ताकि वह सब बातों में अव्वल हो।
19. क्यूँकि अल्लाह को पसन्द आया कि मसीह में उस की पूरी मामूरी सुकूनत करे
20. और वह मसीह के ज़रीए सब बातों की अपने साथ सुलह करा ले, ख़्वाह वह ज़मीन की हूँ ख़्वाह आस्मान की। क्यूँकि उस ने मसीह के सलीब पर बहाए गए ख़ून के वसीले से सुलह-सलामती क़ाइम की।
21. आप भी पहले अल्लाह के सामने अजनबी थे और दुश्मन की सी सोच रख कर बुरे काम करते थे।
22. लेकिन अब उस ने मसीह के इन्सानी बदन की मौत से आप के साथ सुलह कर ली है ताकि वह आप को मुक़द्दस, बेदाग़ और बेइल्ज़ाम हालत में अपने हुज़ूर खड़ा करे।
23. बेशक अब ज़रूरी है कि आप ईमान में क़ाइम रहें, कि आप ठोस बुन्याद पर मज़्बूती से खड़े रहें और उस ख़ुशख़बरी की उम्मीद से हट न जाएँ जो आप ने सुन ली है। यह वही पैग़ाम है जिस की मुनादी दुनिया में हर मख़्लूक़ के सामने कर दी गई है और जिस का ख़ादिम मैं पौलुस बन गया हूँ।
24. अब मैं उन दुखों के बाइस ख़ुशी मनाता हूँ जो मैं आप की ख़ातिर उठा रहा हूँ। क्यूँकि मैं अपने जिस्म में मसीह के बदन यानी उस की जमाअत की ख़ातिर मसीह की मुसीबतों की वह कमियाँ पूरी कर रहा हूँ जो अब तक रह गई हैं।
25. हाँ, अल्लाह ने मुझे अपनी जमाअत का ख़ादिम बना कर यह ज़िम्मादारी दी कि मैं आप को अल्लाह का पूरा कलाम सुना दूँ,
26. वह राज़ जो अज़ल से तमाम गुज़री नसलों से पोशीदा रहा था लेकिन अब मुक़द्दसीन पर ज़ाहिर किया गया है।
27. क्यूँकि अल्लाह चाहता था कि वह जान लें कि ग़ैरयहूदियों में यह राज़ कितना बेशक़ीमत और जलाली है। और यह राज़ है क्या? यह कि मसीह आप में है। वही आप में है जिस के बाइस हम अल्लाह के जलाल में शरीक होने की उम्मीद रखते हैं।
28. यूँ हम सब को मसीह का पैग़ाम सुनाते हैं। हर मुम्किना हिक्मत से हम उन्हें समझाते और तालीम देते हैं ताकि हर एक को मसीह में कामिल हालत में अल्लाह के हुज़ूर पेश करें।
29. यही मक़्सद पूरा करने के लिए मैं सख़्त मेहनत करता हूँ। हाँ, मैं पूरी जिद्द-ओ-जह्द करके मसीह की उस क़ुव्वत का सहारा लेता हूँ जो बड़े ज़ोर से मेरे अन्दर काम कर रही है।

      Colossians (1/4)