2Timothy (1/4)  

1. यह ख़त पौलुस की तरफ़ से है जो अल्लाह की मर्ज़ी से मसीह ईसा का रसूल है ताकि उस वादा की हुई ज़िन्दगी का पैग़ाम सुनाए जो हमें मसीह ईसा में हासिल होती है।
2. मैं अपने पियारे बेटे तीमुथियुस को लिख रहा हूँ। ख़ुदा बाप और हमारा ख़ुदावन्द मसीह ईसा आप को फ़ज़्ल, रहम और सलामती अता करें।
3. मैं आप के लिए ख़ुदा का शुक्र करता हूँ जिस की ख़िदमत मैं अपने बापदादा की तरह साफ़ ज़मीर से करता हूँ। दिन रात मैं लगातार आप को अपनी दुआओं में याद रखता हूँ।
4. मुझे आप के आँसू याद आते हैं, और मैं आप से मिलने का आर्ज़ूमन्द हूँ ताकि ख़ुशी से भर जाऊँ।
5. मुझे ख़ासकर आप का मुख़लिस ईमान याद है जो पहले आप की नानी लूइस और माँ यUनीके रखती थीं। और मुझे यक़ीन है कि आप भी यही ईमान रखते हैं।
6. यही वजह है कि मैं आप को एक बात याद दिलाता हूँ। अल्लाह ने आप को उस वक़्त एक नेमत से नवाज़ा जब मैं ने आप पर हाथ रखे। आप को उस नेमत की आग को नए सिरे से भड़काने की ज़रूरत है।
7. क्यूँकि जिस रूह से अल्लाह ने हमें नवाज़ा है वह हमें बुज़दिल नहीं बनाता बल्कि हमें क़ुव्वत, मुहब्बत और नज़्म-ओ-ज़ब्त दिलाता है।
8. इस लिए हमारे ख़ुदावन्द के बारे में गवाही देने से न शर्माएँ, न मुझ से जो मसीह की ख़ातिर क़ैदी हूँ। इस के बजाय मेरे साथ अल्लाह की क़ुव्वत से मदद ले कर उस की ख़ुशख़बरी की ख़ातिर दुख उठाएँ।
9. क्यूँकि उस ने हमें नजात दे कर मुक़द्दस ज़िन्दगी गुज़ारने के लिए बुलाया। और यह चीज़ें हमें अपनी मेहनत से नहीं मिलीं बल्कि अल्लाह के इरादे और फ़ज़्ल से। यह फ़ज़्ल ज़मानों की इबतिदा से पहले हमें मसीह में दिया गया
10. लेकिन अब हमारे नजातदिहन्दा मसीह ईसा की आमद से ज़ाहिर हुआ। मसीह ही ने मौत को नेस्त कर दिया। उसी ने अपनी ख़ुशख़बरी के ज़रीए लाफ़ानी ज़िन्दगी रौशनी में ला कर हम पर ज़ाहिर कर दी है।
11. अल्लाह ने मुझे यही ख़ुशख़बरी सुनाने के लिए मुनाद, रसूल और उस्ताद मुक़र्रर किया है।
12. इसी वजह से मैं दुख उठा रहा हूँ। तो भी मैं शर्माता नहीं, क्यूँकि मैं उसे जानता हूँ जिस पर में ईमान लाया हूँ, और मुझे पूरा यक़ीन है कि जो कुछ मैं ने उस के हवाले कर दिया है उसे वह अपनी आमद के दिन तक मह्फ़ूज़ रखने के क़ाबिल है।
13. उन सेहतबख़्श बातों के मुताबिक़ चलते रहें जो आप ने मुझ से सुन ली हैं, और यूँ ईमान और मुहब्बत के साथ मसीह ईसा में ज़िन्दगी गुज़ारें।
14. जो बेशक़ीमत चीज़ आप के हवाले कर दी गई है उसे रूह-उल-क़ुद्स की मदद से जो हम में सुकूनत करता है मह्फ़ूज़ रखें।
15. आप को मालूम है कि सूबा आसिया में तमाम लोगों ने मुझे तर्क कर दिया है। इन में फ़ूगिलुस और हिर्मुग़िनेस भी शामिल हैं।
16. ख़ुदावन्द उनेसिफ़ुरुस के घराने पर रहम करे, क्यूँकि उस ने कई दफ़ा मुझे तर-ओ-ताज़ा किया। हाँ, वह इस से कभी न शर्माया कि मैं क़ैदी हूँ।
17. बल्कि जब वह रोम शहर पहुँचा तो बड़ी कोशिशों से मेरा खोज लगा कर मुझे मिला।
18. ख़ुदावन्द करे कि वह क़ियामत के दिन ख़ुदावन्द से रहम पाए। आप ख़ुद बेहतर जानते हैं कि उस ने इफ़िसुस में कितनी ख़िदमत की।

      2Timothy (1/4)