2Kings (6/25)  

1. एक दिन कुछ नबी इलीशा के पास आ कर शिकायत करने लगे, “जिस तंग जगह पर हम आप के पास आ कर ठहरे हैं उस में हमारे लिए रहना मुश्किल है।
2. क्यूँ न हम दरया-ए-यर्दन पर जाएँ और हर आदमी वहाँ से शहतीर ले आए ताकि हम रहने की नई जगह बना सकें।” इलीशा बोला, “ठीक है, जाएँ।”
3. किसी ने गुज़ारिश की, “बराह-ए-करम हमारे साथ चलें।” नबी राज़ी हो कर
4. उन के साथ रवाना हुआ। दरया-ए-यर्दन के पास पहुँचते ही वह दरख़्त काटने लगे।
5. काटते काटते अचानक किसी की कुल्हाड़ी का लोहा पानी में गिर गया। वह चिल्ला उठा, “हाय मेरे आक़ा! यह मेरा नहीं था, मैं ने तो उसे किसी से उधार लिया था।”
6. इलीशा ने सवाल किया, “लोहा कहाँ पानी में गिरा?” आदमी ने उसे जगह दिखाई तो नबी ने किसी दरख़्त से शाख़ काट कर पानी में फैंक दी। अचानक लोहा पानी की सतह पर आ कर तैरने लगा।
7. इलीशा बोला, “इसे पानी से निकाल लो!” आदमी ने अपना हाथ बढ़ा कर लोहे को पकड़ लिया।
8. शाम और इस्राईल के दर्मियान जंग थी। जब कभी बादशाह अपने अफ़्सरों से मश्वरा करके कहता, “हम फ़ुलाँ फ़ुलाँ जगह अपनी लश्करगाह लगा लेंगे”
9. तो फ़ौरन मर्द-ए-ख़ुदा इस्राईल के बादशाह को आगाह करता, “फ़ुलाँ जगह से मत गुज़रना, क्यूँकि शाम के फ़ौजी वहाँ घात में बैठे हैं।”
10. तब इस्राईल का बादशाह अपने लोगों को मज़्कूरा जगह पर भेजता और वहाँ से गुज़रने से मुह्तात रहता था। ऐसा न सिर्फ़ एक या दो दफ़ा बल्कि कई मर्तबा हुआ।
11. आख़िरकार शाम के बादशाह ने बहुत रंजीदा हो कर अपने अफ़्सरों को बुलाया और पूछा, “क्या कोई मुझे बता सकता है कि हम में से कौन इस्राईल के बादशाह का साथ देता है?”
12. किसी अफ़्सर ने जवाब दिया, “मेरे आक़ा और बादशाह, हम में से कोई नहीं है। मसला यह है कि इस्राईल का नबी इलीशा इस्राईल के बादशाह को वह बातें भी बता देता है जो आप अपने सोने के कमरे में बयान करते हैं।”
13. बादशाह ने हुक्म दिया, “जाएँ, उस का पता करें ताकि हम अपने फ़ौजियों को भेज कर उसे पकड़ लें।” बादशाह को इत्तिला दी गई कि इलीशा दूतैन नामी शहर में है।
14. उस ने फ़ौरन एक बड़ी फ़ौज रथों और घोड़ों समेत वहाँ भेज दी। उन्हों ने रात के वक़्त पहुँच कर शहर को घेर लिया।
15. जब इलीशा का नौकर सुब्ह-सवेरे जाग उठा और घर से निकला तो क्या देखता है कि पूरा शहर एक बड़ी फ़ौज से घिरा हुआ है जिस में रथ और घोड़े भी शामिल हैं। उस ने इलीशा से कहा, “हाय मेरे आक़ा, हम क्या करें?”
16. लेकिन इलीशा ने उसे तसल्ली दी, “डरो मत! जो हमारे साथ हैं वह उन की निस्बत कहीं ज़ियादा हैं जो दुश्मन के साथ हैं।”
17. फिर उस ने दुआ की, “ऐ रब्ब, नौकर की आँखें खोल ताकि वह देख सके।” रब्ब ने इलीशा के नौकर की आँखें खोल दीं तो उस ने देखा कि पहाड़ पर इलीशा के इर्दगिर्द आतिशीं घोड़े और रथ फैले हुए हैं।
18. जब दुश्मन इलीशा की तरफ़ बढ़ने लगा तो उस ने दुआ की, “ऐ रब्ब, इन को अंधा कर दे!” रब्ब ने इलीशा की सुनी और उन्हें अंधा कर दिया।
19. फिर इलीशा उन के पास गया और कहा, “यह रास्ता सहीह नहीं। आप ग़लत शहर के पास पहुँच गए हैं। मेरे पीछे हो लें तो मैं आप को उस आदमी के पास पहुँचा दूँगा जिसे आप ढूँड रहे हैं।” यह कह कर वह उन्हें सामरिया ले गया।
20. जब वह शहर में दाख़िल हुए तो इलीशा ने दुआ की, “ऐ रब्ब, फ़ौजियों की आँखें खोल दे ताकि वह देख सकें।” तब रब्ब ने उन की आँखें खोल दीं, और उन्हें मालूम हुआ कि हम सामरिया में फंस गए हैं।
21. जब इस्राईल के बादशाह ने अपने दुश्मनों को देखा तो उस ने इलीशा से पूछा, “मेरे बाप, क्या मैं उन्हें मार दूँ? क्या मैं उन्हें मार दूँ?”
22. लेकिन इलीशा ने मना किया, “ऐसा मत करें। क्या आप अपने जंगी क़ैदियों को मार देते हैं? नहीं, उन्हें खाना खिलाएँ, पानी पिलाएँ और फिर उन के मालिक के पास वापस भेज दें।”
23. चुनाँचे बादशाह ने उन के लिए बड़ी ज़ियाफ़त का एहतिमाम किया और खाने-पीने से फ़ारिग़ होने पर उन्हें उन के मालिक के पास वापस भेज दिया। इस के बाद इस्राईल पर शाम की तरफ़ से लूट-मार के छापे बन्द हो गए।
24. कुछ देर के बाद शाम का बादशाह बिन-हदद अपनी पूरी फ़ौज जमा करके इस्राईल पर चढ़ आया और सामरिया का मुहासरा किया।
25. नतीजे में शहर में शदीद काल पड़ा। आख़िर में गधे का सर चाँदी के 80 सिक्कों में और कबूतर की मुट्ठी भर बीट चाँदी के 5 सिक्कों में मिलती थी।
26. एक दिन इस्राईल का बादशाह यूराम शहर की फ़सील पर सैर कर रहा था तो एक औरत ने उस से इलतिमास की, “ऐ मेरे आक़ा और बादशाह, मेरी मदद कीजिए।”
27. बादशाह ने जवाब दिया, “अगर रब्ब आप की मदद नहीं करता तो मैं किस तरह आप की मदद करूँ? न मैं गाहने की जगह जा कर आप को अनाज दे सकता हूँ, न अंगूर का रस निकालने की जगह जा कर आप को रस पहुँचा सकता हूँ।
28. फिर भी मुझे बताएँ, मसला क्या है?” औरत बोली, “इस औरत ने मुझ से कहा था, ‘आएँ, आज आप अपने बेटे को क़ुर्बान करें ताकि हम उसे खा लें, तो फिर कल हम मेरे बेटे को खा लेंगे।’
29. चुनाँचे हम ने मेरे बेटे को पका कर खा लिया। अगले दिन मैं ने उस से कहा, ‘अब अपने बेटे को दे दें ताकि उसे भी खा लें।’ लेकिन उस ने उसे छुपाए रखा।”
30. यह सुन कर बादशाह ने रंजिश के मारे अपने कपड़े फाड़ डाले। चूँकि वह अभी तक फ़सील पर खड़ा था इस लिए सब लोगों को नज़र आया कि कपड़ों के नीचे वह टाट पहने हुए था।
31. उस ने पुकारा, “अल्लाह मुझे सख़्त सज़ा दे अगर मैं इलीशा बिन साफ़त का आज ही सर क़लम न करूँ!”
32. उस ने एक आदमी को इलीशा के पास भेजा और ख़ुद भी उस के पीछे चल पड़ा। इलीशा उस वक़्त घर में था, और शहर के बुज़ुर्ग उस के पास बैठे थे। बादशाह का क़ासिद अभी रास्ते में था कि इलीशा बुज़ुर्गों से कहने लगा, “अब ध्यान करें, इस क़ातिल बादशाह ने किसी को मेरा सर क़लम करने के लिए भेज दिया है। उसे अन्दर आने न दें बल्कि दरवाज़े पर कुंडी लगाएँ। उस के पीछे पीछे उस के मालिक के क़दमों की आहट भी सुनाई दे रही है।”
33. इलीशा अभी बात कर ही रहा था कि क़ासिद पहुँच गया और उस के पीछे बादशाह भी। बादशाह बोला, “रब्ब ही ने हमें इस मुसीबत में फंसा दिया है। मैं मज़ीद उस की मदद के इन्तिज़ार में क्यूँ रहूँ?”

  2Kings (6/25)