2Chronicles (25/36)  

1. अमसियाह 25 साल की उम्र में बादशाह बना और यरूशलम में उस की हुकूमत का दौरानिया 29 साल था। उस की माँ यहूअद्दान यरूशलम की रहने वाली थी।
2. जो कुछ अमसियाह ने किया वह रब्ब को पसन्द था, लेकिन वह पूरे दिल से रब्ब की पैरवी नहीं करता था।
3. जूँ ही उस के पाँओ मज़्बूती से जम गए उस ने उन अफ़्सरों को सज़ा-ए-मौत दी जिन्हों ने बाप को क़त्ल कर दिया था।
4. लेकिन उन के बेटों को उस ने ज़िन्दा रहने दिया और यूँ मूसवी शरीअत के ताबे रहा जिस में रब्ब फ़रमाता है, “वालिदैन को उन के बच्चों के जराइम के सबब से सज़ा-ए-मौत न दी जाए, न बच्चों को उन के वालिदैन के जराइम के सबब से। अगर किसी को सज़ा-ए-मौत देनी हो तो उस गुनाह के सबब से जो उस ने ख़ुद किया है।”
5. अमसियाह ने यहूदाह और बिन्यमीन के क़बीलों के तमाम मर्दों को बुला कर उन्हें ख़ान्दानों के मुताबिक़ तर्तीब दिया। उस ने हज़ार हज़ार और सौ सौ फ़ौजियों पर अफ़्सर मुक़र्रर किए। जितने भी मर्द 20 या इस से ज़ाइद साल के थे उन सब की भर्ती हुई। इस तरह 3,00,000 फ़ौजी जमा हुए। सब बड़ी ढालों और नेज़ों से लेस थे।
6. इस के इलावा अमसियाह ने इस्राईल के 1,00,000 तजरिबाकार फ़ौजियों को उजरत पर भर्ती किया ताकि वह जंग में मदद करें। उन्हें उस ने चाँदी के तक़्रीबन 3,400 किलोग्राम दिए।
7. लेकिन एक मर्द-ए-ख़ुदा ने अमसियाह के पास आ कर उसे समझाया, “बादशाह सलामत, लाज़िम है कि यह इस्राईली फ़ौजी आप के साथ मिल कर लड़ने के लिए न निकलें। क्यूँकि रब्ब उन के साथ नहीं है, वह इफ़्राईम के किसी भी रहने वाले के साथ नहीं है।
8. अगर आप उन के साथ मिल कर निकलें ताकि मज़्बूती से दुश्मन से लड़ीं तो अल्लाह आप को दुश्मन के सामने गिरा देगा। क्यूँकि अल्लाह को आप की मदद करने और आप को गिराने की क़ुद्रत हासिल है।”
9. अमसियाह ने एतिराज़ किया, “लेकिन मैं इस्राईलियों को चाँदी के 3,400 किलोग्राम अदा कर चुका हूँ। इन पैसों का क्या बनेगा?” मर्द-ए-ख़ुदा ने जवाब दिया, “रब्ब आप को इस से कहीं ज़ियादा अता कर सकता है।”
10. चुनाँचे अमसियाह ने इफ़्राईम से आए हुए तमाम फ़ौजियों को फ़ारिग़ करके वापस भेज दिया, और वह यहूदाह से बहुत नाराज़ हुए। हर एक बड़े तैश में अपने अपने घर चला गया।
11. तो भी अमसियाह जुरअत करके जंग के लिए निकला। अपनी फ़ौज को नमक की वादी में ले जा कर उस ने अदोमियों पर फ़त्ह पाई। उन के 10,000 मर्द मैदान-ए-जंग में मारे गए।
12. दुश्मन के मज़ीद 10,000 आदमियों को गिरिफ़्तार कर लिया गया। यहूदाह के फ़ौजियों ने क़ैदियों को एक ऊँची चटान की चोटी पर ले जा कर नीचे गिरा दिया। इस तरह सब पाश पाश हो कर हलाक हुए।
13. इतने में फ़ारिग़ किए गए इस्राईली फ़ौजियों ने सामरिया और बैत-हौरून के बीच में वाक़े यहूदाह के शहरों पर हम्ला किया था। लड़ते लड़ते उन्हों ने 3,000 मर्दों को मौत के घाट उतार दिया और बहुत सा माल लूट लिया था।
14. अदोमियों को शिकस्त देने के बाद अमसियाह सईर के बाशिन्दों के बुतों को लूट कर अपने घर वापस लाया। वहाँ उस ने उन्हें खड़ा किया और उन के सामने औंधे मुँह झुक कर उन्हें क़ुर्बानियाँ पेश कीं।
15. यह देख कर रब्ब उस से बहुत नाराज़ हुआ। उस ने एक नबी को उस के पास भेजा जिस ने कहा, “तू इन देवताओं की तरफ़ क्यूँ रुजू कर रहा है? यह तो अपनी क़ौम को तुझ से नजात न दिला सके।”
16. अमसियाह ने नबी की बात काट कर कहा, “हम ने कब से तुझे बादशाह का मुशीर बना दिया है? ख़ामोश, वर्ना तुझे मार दिया जाएगा।” नबी ने ख़ामोश हो कर इतना ही कहा, “मुझे मालूम है कि अल्लाह ने आप को आप की इन हर्कतों की वजह से और इस लिए कि आप ने मेरा मश्वरा क़बूल नहीं किया तबाह करने का फ़ैसला कर लिया है।”
17. एक दिन यहूदाह के बादशाह अमसियाह ने अपने मुशीरों से मश्वरा करने के बाद यूआस बिन यहूआख़ज़ बिन याहू को पैग़ाम भेजा, “आएँ, हम एक दूसरे का मुक़ाबला करें!”
18. लेकिन इस्राईल के बादशाह यूआस ने जवाब दिया, “लुब्नान में एक काँटेदार झाड़ी ने देओदार के एक दरख़्त से बात की, ‘मेरे बेटे के साथ अपनी बेटी का रिश्ता बान्धो।’ लेकिन उसी वक़्त लुब्नान के जंगली जानवरों ने उस के ऊपर से गुज़र कर उसे पाँओ तले कुचल डाला।
19. अदोम पर फ़त्ह पाने के सबब से आप का दिल मग़रूर हो कर मज़ीद शुहरत हासिल करना चाहता है। लेकिन मेरा मश्वरा है कि आप अपने घर में रहें। आप ऐसी मुसीबत को क्यूँ दावत देते हैं जो आप और यहूदाह की तबाही का बाइस बन जाए?”
20. लेकिन अमसियाह मानने के लिए तय्यार नहीं था। अल्लाह उसे और उस की क़ौम को इस्राईलियों के हवाले करना चाहता था, क्यूँकि उन्हों ने अदोमियों के देवताओं की तरफ़ रुजू किया था।
21. तब इस्राईल का बादशाह यूआस अपनी फ़ौज ले कर यहूदाह पर चढ़ आया। बैत-शम्स के पास उस का यहूदाह के बादशाह अमसियाह के साथ मुक़ाबला हुआ।
22. इस्राईली फ़ौज ने यहूदाह की फ़ौज को शिकस्त दी, और हर एक अपने अपने घर भाग गया।
23. इस्राईल के बादशाह यूआस ने यहूदाह के बादशाह अमसियाह बिन यूआस बिन अख़ज़ियाह को वहीं बैत-शम्स में गिरिफ़्तार कर लिया। फिर वह उसे यरूशलम लाया और शहर की फ़सील इफ़्राईम नामी दरवाज़े से ले कर कोने के दरवाज़े तक गिरा दी। इस हिस्से की लम्बाई तक़्रीबन 600 फ़ुट थी।
24. जितना भी सोना, चाँदी और क़ीमती सामान रब्ब के घर और शाही महल के ख़ज़ानों में था उसे उस ने पूरे का पूरा छीन लिया। उस वक़्त ओबेद-अदोम रब्ब के घर के ख़ज़ाने सँभालता था। यूआस लूटा हुआ माल और बाज़ यरग़मालों को ले कर सामरिया वापस चला गया।
25. इस्राईल के बादशाह यूआस बिन यहूआख़ज़ की मौत के बाद यहूदाह का बादशाह अमसियाह बिन यूआस मज़ीद 15 साल जीता रहा।
26. बाक़ी जो कुछ अमसियाह की हुकूमत के दौरान हुआ वह शुरू से ले कर आख़िर तक ‘शाहान-ए-इस्राईल-ओ-यहूदाह’ की किताब में दर्ज है।
27. जब से वह रब्ब की पैरवी करने से बाज़ आया उस वक़्त से लोग यरूशलम में उस के ख़िलाफ़ साज़िश करने लगे। आख़िरकार उस ने फ़रार हो कर लकीस में पनाह ली, लेकिन साज़िश करने वालों ने अपने लोगों को उस के पीछे भेजा, और वह वहाँ उसे क़त्ल करने में काम्याब हो गए।
28. उस की लाश घोड़े पर उठा कर यहूदाह के शहर यरूशलम लाई गई जहाँ उसे ख़ान्दानी क़ब्र में दफ़नाया गया।

  2Chronicles (25/36)