← 2Chronicles (2/36) → |
1. | फिर सुलेमान ने रब्ब के लिए घर और अपने लिए शाही महल बनाने का हुक्म दिया। |
2. | इस के लिए उस ने 1,50,000 आदमियों की भर्ती की। 80,000 को उस ने पहाड़ी कानों में लगाया ताकि वह पत्थर निकालें जबकि 70,000 अफ़राद की ज़िम्मादारी यह पत्थर यरूशलम लाना थी। इन सब पर सुलेमान ने 3,600 निगरान मुक़र्रर किए। |
3. | उस ने सूर के बादशाह हीराम को इत्तिला दी, “जिस तरह आप मेरे बाप दाऊद को देओदार की लकड़ी भेजते रहे जब वह अपने लिए महल बना रहे थे उसी तरह मुझे भी देओदार की लकड़ी भेजें। |
4. | मैं एक घर तामीर करके उसे रब्ब अपने ख़ुदा के नाम के लिए मख़्सूस करना चाहता हूँ। क्यूँकि हमें ऐसी जगह की ज़रूरत है जिस में उस के हुज़ूर ख़ुश्बूदार बख़ूर जलाया जाए, रब्ब के लिए मख़्सूस रोटियाँ बाक़ाइदगी से मेज़ पर रखी जाएँ और ख़ास मौक़ों पर भस्म होने वाली क़ुर्बानियाँ पेश की जाएँ यानी हर सुब्ह-ओ-शाम, सबत के दिन, नए चाँद की ईदों और रब्ब हमारे ख़ुदा की दीगर मुक़र्ररा ईदों पर। यह इस्राईल का दाइमी फ़र्ज़ है। |
5. | जिस घर को मैं बनाने को हूँ वह निहायत अज़ीम होगा, क्यूँकि हमारा ख़ुदा दीगर तमाम माबूदों से कहीं अज़ीम है। |
6. | लेकिन कौन उस के लिए ऐसा घर बना सकता है जो उस के लाइक़ हो? बुलन्दतरीन आस्मान भी उस की रिहाइश के लिए छोटा है। तो फिर मेरी क्या हैसियत है कि उस के लिए घर बनाऊँ? मैं सिर्फ़ ऐसी जगह बना सकता हूँ जिस में उस के लिए क़ुर्बानियाँ चढ़ाई जा सकें। |
7. | चुनाँचे मेरे पास किसी ऐसे समझदार कारीगर को भेज दें जो महारत से सोने-चाँदी, पीतल और लोहे का काम जानता हो। वह नीले, अर्ग़वानी और क़िर्मिज़ी रंग का कपड़ा बनाने और कन्दाकारी का उस्ताद भी हो। ऐसा शख़्स यरूशलम और यहूदाह में मेरे उन कारीगरों का इंचार्ज बने जिन्हें मेरे बाप दाऊद ने काम पर लगाया है। |
8. | इस के इलावा मुझे लुब्नान से देओदार, जूनीपर और दीगर क़ीमती दरख़्तों की लकड़ी भेज दें। क्यूँकि मैं जानता हूँ कि आप के लोग उम्दा क़िस्म के लकड़हारे हैं। मेरे आदमी आप के लोगों के साथ मिल कर काम करेंगे। |
9. | हमें बहुत सी लकड़ी की ज़रूरत होगी, क्यूँकि जो घर मैं बनाना चाहता हूँ वह बड़ा और शानदार होगा। |
10. | आप के लक्कड़हारों के काम के मुआवज़े में मैं 32,75,000 किलोग्राम गन्दुम, 27,00,000 किलोग्राम जौ, 4,40,000 लिटर मै और 4,40,000 लिटर ज़ैतून का तेल दूँगा।” |
11. | सूर के बादशाह हीराम ने ख़त लिख कर सुलेमान को जवाब दिया, “रब्ब अपनी क़ौम को पियार करता है, इस लिए उस ने आप को उस का बादशाह बनाया है। |
12. | रब्ब इस्राईल के ख़ुदा की हम्द हो जिस ने आस्मान-ओ-ज़मीन को ख़लक़ किया है कि उस ने दाऊद बादशाह को इतना दानिशमन्द बेटा अता किया है। उस की तम्जीद हो कि यह अक़लमन्द और समझदार बेटा रब्ब के लिए घर और अपने लिए महल तामीर करेगा। |
13. | मैं आप के पास एक माहिर और समझदार कारीगर को भेज देता हूँ जिस का नाम हीराम-अबी है। |
14. | उस की इस्राईली माँ, दान के क़बीले की है जबकि उस का बाप सूर का है। हीराम सोने-चाँदी, पीतल, लोहे, पत्थर और लकड़ी की चीज़ें बनाने में महारत रखता है। वह नीले, अर्ग़वानी और क़िर्मिज़ी रंग का कपड़ा और कतान का बारीक कपड़ा बना सकता है। वह हर क़िस्म की कन्दाकारी में भी माहिर है। जो भी मन्सूबा उसे पेश किया जाए उसे वह पाया-ए-तक्मील तक पहुँचा सकता है। यह आदमी आप के और आप के मुअज़्ज़ज़ बाप दाऊद के कारीगरों के साथ मिल कर काम करेगा। |
15. | चुनाँचे जिस गन्दुम, जौ, ज़ैतून के तेल और मै का ज़िक्र मेरे आक़ा ने किया वह अपने ख़ादिमों को भेज दें। |
16. | मुआवज़े में हम आप के लिए दरकार दरख़्तों को लुब्नान में कटवाएँगे और उन के बेड़े बाँध कर समुन्दर के ज़रीए याफ़ा शहर तक पहुँचा देंगे। वहाँ से आप उन्हें यरूशलम ले जा सकेंगे।” |
17. | सुलेमान ने इस्राईल में आबाद तमाम ग़ैरमुल्कियों की मर्दुमशुमारी करवाई। (उस के बाप दाऊद ने भी उन की मर्दुमशुमारी करवाई थी।) मालूम हुआ कि इस्राईल में 1,53,600 ग़ैरमुल्की रहते हैं। |
18. | इन में से उस ने 80,000 को पहाड़ी कानों में लगाया ताकि वह पत्थर निकालें जबकि 70,000 अफ़राद की ज़िम्मादारी यह पत्थर यरूशलम लाना थी। इन सब पर सुलेमान ने 3,600 निगरान मुक़र्रर किए। |
← 2Chronicles (2/36) → |