1Samuel (28/31)  

1. उन दिनों में फ़िलिस्ती इस्राईल से लड़ने के लिए अपनी फ़ौजें जमा करने लगे। अकीस ने दाऊद से भी बात की, “तवक़्क़ो है कि आप अपने फ़ौजियों समेत मेरे साथ मिल कर जंग के लिए निकलेंगे।”
2. दाऊद ने जवाब दिया, “ज़रूर। अब आप ख़ुद देखेंगे कि आप का ख़ादिम क्या करने के क़ाबिल है!” अकीस बोला, “ठीक है। पूरी जंग के दौरान आप मेरे मुहाफ़िज़ होंगे।”
3. उस वक़्त समूएल इन्तिक़ाल कर चुका था, और पूरे इस्राईल ने उस का मातम करके उसे उस के आबाई शहर रामा में दफ़नाया था। उन दिनों में इस्राईल में मुर्दों से राबिता करने वाले और ग़ैबदान नहीं थे, क्यूँकि साऊल ने उन्हें पूरे मुल्क से निकाल दिया था।
4. अब फ़िलिस्तियों ने अपनी लश्करगाह शूनीम के पास लगाई जबकि साऊल ने तमाम इस्राईलियों को जमा करके जिल्बूअ के पास अपना कैम्प लगाया।
5. फ़िलिस्तियों की बड़ी फ़ौज देख कर वह सख़्त दह्शत खाने लगा।
6. उस ने रब्ब से हिदायत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब न मिला, न ख़्वाब, न मुक़द्दस क़ुरआ डालने से और न नबियों की मारिफ़त।
7. तब साऊल ने अपने मुलाज़िमों को हुक्म दिया, “मेरे लिए मुर्दों से राबिता करने वाली ढूँडो ताकि मैं जा कर उस से मालूमात हासिल कर लूँ।” मुलाज़िमों ने जवाब दिया, “ऐन-दोर में ऐसी औरत है।”
8. साऊल भेस बदल कर दो आदमियों के साथ ऐन-दोर के लिए रवाना हुआ। रात के वक़्त वह जादूगरनी के पास पहुँच गया और बोला, “मुर्दों से राबिता करके उस रूह को पाताल से बुला दें जिस का नाम मैं आप को बताता हूँ।”
9. जादूगरनी ने एतिराज़ किया, “क्या आप मुझे मरवाना चाहते हैं? आप को पता है कि साऊल ने तमाम ग़ैबदानों और मुर्दों से राबिता करने वालों को मुल्क में से मिटा दिया है। आप मुझे क्यूँ फंसाना चाहते हैं?”
10. तब साऊल ने कहा, “रब्ब की हयात की क़सम, आप को यह करने के लिए सज़ा नहीं मिलेगी।”
11. औरत ने पूछा, “मैं किस को बुलाऊँ?” साऊल ने जवाब दिया, “समूएल को बुला दें।”
12. जब समूएल औरत को नज़र आया तो वह चीख़ उठी, “आप ने मुझे क्यूँ धोका दिया? आप तो साऊल हैं!”
13. साऊल ने उसे तसल्ली दे कर कहा, “डरें मत। बताएँ तो सही, क्या देख रही हैं?” औरत ने जवाब दिया, “मुझे एक रूह नज़र आ रही है जो चढ़ती चढ़ती ज़मीन में से निकल कर आ रही है।”
14. साऊल ने पूछा, “उस की शक्ल-ओ-सूरत कैसी है?” जादूगरनी ने कहा, “चोगे में लिपटा हुआ बूढ़ा आदमी है।” यह सुन कर साऊल ने जान लिया कि समूएल ही है। वह मुँह के बल ज़मीन पर झुक गया।
15. समूएल बोला, “तू ने मुझे पाताल से बुलवा कर क्यूँ मुज़्तरिब कर दिया है?” साऊल ने जवाब दिया, “मैं बड़ी मुसीबत में हूँ। फ़िलिस्ती मुझ से लड़ रहे हैं, और अल्लाह ने मुझे तर्क कर दिया है। न वह नबियों की मारिफ़त मुझे हिदायत देता है, न ख़्वाब के ज़रीए। इस लिए मैं ने आप को बुलवाया है ताकि आप मुझे बताएँ कि मैं क्या करूँ।”
16. लेकिन समूएल ने कहा, “रब्ब ख़ुद ही तुझे छोड़ कर तेरा दुश्मन बन गया है तो फिर मुझ से दरयाफ़्त करने का क्या फ़ाइदा है?
17. रब्ब इस वक़्त तेरे साथ वह कुछ कर रहा है जिस की पेशगोई उस ने मेरी मारिफ़त की थी। उस ने तेरे हाथ से बादशाही छीन कर किसी और यानी दाऊद को दे दी है।
18. जब रब्ब ने तुझे अमालीक़ियों पर उस का सख़्त ग़ज़ब नाज़िल करने का हुक्म दिया था तो तू ने उस की न सुनी। अब तुझे इस की सज़ा भुगतनी पड़ेगी।
19. रब्ब तुझे इस्राईल समेत फ़िलिस्तियों के हवाले कर देगा। कल ही तू और तेरे बेटे यहाँ मेरे पास पहुँचेंगे। रब्ब तेरी पूरी फ़ौज भी फ़िलिस्तियों के क़ब्ज़े में कर देगा।”
20. यह सुन कर साऊल सख़्त घबरा गया, और वह गिर कर ज़मीन पर दराज़ हो गया। जिस्म की पूरी ताक़त ख़त्म हो गई थी, क्यूँकि उस ने पिछले पूरे दिन और रात रोज़ा रखा था।
21. जब जादूगरनी ने साऊल के पास जा कर देखा कि उस के रोंगटे खड़े हो गए हैं तो उस ने कहा, “जनाब, मैं ने आप का हुक्म मान कर अपनी जान ख़त्रे में डाल दी।
22. अब ज़रा मेरी भी सुनें। मुझे इजाज़त दें कि मैं आप को कुछ खाना खिलाऊँ ताकि आप तक़वियत पा कर वापस जा सकें।”
23. लेकिन साऊल ने इन्कार किया, “मैं कुछ नहीं खाऊँगा।” तब उस के आदमियों ने औरत के साथ मिल कर उसे बहुत समझाया, और आख़िरकार उस ने उन की सुनी। वह ज़मीन से उठ कर चारपाई पर बैठ गया।
24. जादूगरनी के पास मोटा-ताज़ा बछड़ा था। उसे उस ने जल्दी से ज़बह करवा कर तय्यार किया। उस ने कुछ आटा भी ले कर गूँधा और उस से बेख़मीरी रोटी बनाई।
25. फिर उस ने खाना साऊल और उस के मुलाज़िमों के सामने रख दिया, और उन्हों ने खाया। फिर वह उसी रात दुबारा रवाना हो गए।

  1Samuel (28/31)