1Kings (9/22)  

1. चुनाँचे सुलेमान ने रब्ब के घर और शाही महल को तक्मील तक पहुँचाया। जो कुछ भी उस ने ठान लिया था वह पूरा हुआ।
2. उस वक़्त रब्ब दुबारा उस पर ज़ाहिर हुआ, उस तरह जिस तरह वह जिबऊन में उस पर ज़ाहिर हुआ था।
3. उस ने सुलेमान से कहा, “जो दुआ और इल्तिजा तू ने मेरे हुज़ूर की उसे मैं ने सुन कर इस इमारत को जो तू ने बनाई है अपने लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस कर लिया है। उस में मैं अपना नाम अबद तक क़ाइम रखूँगा। मेरी आँखें और दिल अबद तक वहाँ हाज़िर रहेंगे।
4. जहाँ तक तेरा ताल्लुक़ है, अपने बाप दाऊद की तरह दियानतदारी और रास्ती से मेरे हुज़ूर चलता रह। क्यूँकि अगर तू मेरे तमाम अह्काम और हिदायात की पैरवी करता रहे
5. तो मैं तेरी इस्राईल पर हुकूमत हमेशा तक क़ाइम रखूँगा। फिर मेरा वह वादा क़ाइम रहेगा जो मैं ने तेरे बाप दाऊद से किया था कि इस्राईल पर तेरी औलाद की हुकूमत हमेशा तक क़ाइम रहेगी।
6. लेकिन ख़बरदार! अगर तू या तेरी औलाद मुझ से दूर हो कर मेरे दिए गए अह्काम और हिदायात के ताबे न रहे बल्कि दीगर माबूदों की तरफ़ रुजू करके उन की ख़िदमत और परस्तिश करे
7. तो मैं इस्राईल को उस मुल्क में से मिटा दूँगा जो मैं ने उन को दे दिया था। न सिर्फ़ यह बल्कि मैं इस घर को भी रद्द कर दूँगा जो मैं ने अपने नाम के लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस कर लिया है। उस वक़्त इस्राईल तमाम अक़्वाम में मज़ाक़ और लान-तान का निशाना बन जाएगा।
8. इस शानदार घर की बुरी हालत देख कर यहाँ से गुज़रने वाले तमाम लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएँगे, और वह अपनी हिक़ारत का इज़्हार करके पूछेंगे, ‘रब्ब ने इस मुल्क और इस घर से ऐसा सुलूक क्यूँ किया?’
9. तब लोग जवाब देंगे, ‘इस लिए कि गो रब्ब उन का ख़ुदा उन के बापदादा को मिस्र से निकाल कर यहाँ लाया तो भी यह लोग उसे तर्क करके दीगर माबूदों से चिमट गए हैं। चूँकि वह उन की परस्तिश और ख़िदमत करने से बाज़ न आए इस लिए रब्ब ने उन्हें इस सारी मुसीबत में डाल दिया है’।”
10. रब्ब के घर और शाही महल को तामीर करने में 20 साल सर्फ़ हुए थे।
11. उस दौरान सूर का बादशाह हीराम सुलेमान को देओदार और जूनीपर की उतनी लकड़ी और उतना सोना भेजता रहा जितना सुलेमान चाहता था। जब इमारतें तक्मील तक पहुँच गईं तो सुलेमान ने हीराम को मुआवज़े में गलील के 20 शहर दे दिए।
12. लेकिन जब हीराम उन का मुआइना करने के लिए सूर से गलील आया तो वह उसे पसन्द न आए।
13. उस ने सवाल किया, “मेरे भाई, यह कैसे शहर हैं जो आप ने मुझे दिए हैं?” और उस ने उस इलाक़े का नाम काबूल यानी ‘कुछ भी नहीं’ रखा। यह नाम आज तक राइज है।
14. बात यह थी कि हीराम ने इस्राईल के बादशाह को तक़्रीबन 4,000 किलोग्राम सोना भेजा था।
15. सुलेमान ने अपने तामीरी काम के लिए बेगारी लगाए। ऐसे ही लोगों की मदद से उस ने न सिर्फ़ रब्ब का घर, अपना महल, इर्दगिर्द के चबूतरे और यरूशलम की फ़सील बनवाई बल्कि तीनों शहर हसूर, मजिद्दो और जज़र को भी।
16. जज़र शहर पर मिस्र के बादशाह फ़िरऔन ने हम्ला करके क़ब्ज़ा कर लिया था। उस के कनआनी बाशिन्दों को क़त्ल करके उस ने पूरे शहर को जला दिया था। जब सुलेमान की फ़िरऔन की बेटी से शादी हुई तो मिस्री बादशाह ने जहेज़ के तौर पर उसे यह इलाक़ा दे दिया।
17. अब सुलेमान ने जज़र का शहर दुबारा तामीर किया। इस के इलावा उस ने निशेबी बैत-हौरून,
18. बालात और रेगिस्तान के शहर तदमूर में बहुत सा तामीरी काम कराया।
19. सुलेमान ने अपने गोदामों के लिए और अपने रथों और घोड़ों को रखने के लिए भी शहर बनवाए। जो कुछ भी वह यरूशलम, लुब्नान या अपनी सल्तनत की किसी और जगह बनवाना चाहता था वह उस ने बनवाया।
20. जिन आदमियों की सुलेमान ने बेगार पर भर्ती की वह इस्राईली नहीं थे बल्कि अमोरी, हित्ती, फ़रिज़्ज़ी, हिव्वी और यबूसी यानी कनआन के पहले बाशिन्दों की वह औलाद थे जो बाक़ी रह गए थे। मुल्क पर क़ब्ज़ा करते वक़्त इस्राईली इन क़ौमों को पूरे तौर पर मिटा न सके, और आज तक इन की औलाद को इस्राईल के लिए बेगार में काम करना पड़ता है।
21. जिन आदमियों की सुलेमान ने बेगार पर भर्ती की वह इस्राईली नहीं थे बल्कि अमोरी, हित्ती, फ़रिज़्ज़ी, हिव्वी और यबूसी यानी कनआन के पहले बाशिन्दों की वह औलाद थे जो बाक़ी रह गए थे। मुल्क पर क़ब्ज़ा करते वक़्त इस्राईली इन क़ौमों को पूरे तौर पर मिटा न सके, और आज तक इन की औलाद को इस्राईल के लिए बेगार में काम करना पड़ता है।
22. लेकिन सुलेमान ने इस्राईलियों में से किसी को भी ऐसे काम करने पर मज्बूर न किया बल्कि वह उस के फ़ौजी, सरकारी अफ़्सर, फ़ौज के अफ़्सर और रथों के फ़ौजी बन गए, और उन्हें उस के रथों और घोड़ों पर मुक़र्रर किया गया।
23. सुलेमान के तामीरी काम पर भी 550 इस्राईली मुक़र्रर थे जो ज़िलओं पर मुक़र्रर अफ़्सरों के ताबे थे। यह लोग तामीरी काम करने वालों की निगरानी करते थे।
24. जब फ़िरऔन की बेटी यरूशलम के पुराने हिस्से बनाम ‘दाऊद का शहर’ से उस महल में मुन्तक़िल हुई जो सुलेमान ने उस के लिए तामीर किया था तो वह इर्दगिर्द के चबूतरे बनवाने लगा।
25. सुलेमान साल में तीन बार रब्ब को भस्म होने वाली और सलामती की क़ुर्बानियाँ पेश करता था। वह उन्हें रब्ब के घर की उस क़ुर्बानगाह पर चढ़ाता था जो उस ने रब्ब के लिए बनवाई थी। साथ साथ वह बख़ूर भी जलाता था। यूँ उस ने रब्ब के घर को तक्मील तक पहुँचाया।
26. इस के इलावा सुलेमान बादशाह ने बहरी जहाज़ों का बेड़ा भी बनवाया। इस काम का मर्कज़ ऐलात के क़रीब शहर अस्यून-जाबर था। यह बन्दरगाह मुल्क-ए-अदोम में बहर-ए-क़ुल्ज़ुम के साहिल पर है।
27. हीराम बादशाह ने उसे तजरिबाकार मल्लाह भेजे ताकि वह सुलेमान के आदमियों के साथ मिल कर जहाज़ों को चलाएँ।
28. उन्हों ने ओफ़ीर तक सफ़र किया और वहाँ से तक़्रीबन 14,000 किलोग्राम सोना सुलेमान के पास ले आए।

  1Kings (9/22)