1Chronicles (28/29)  

1. दाऊद ने इस्राईल के तमाम बुज़ुर्गों को यरूशलम बुलाया। इन में क़बीलों के सरपरस्त, फ़ौजी डिवीझ़नों पर मुक़र्रर अफ़्सर, हज़ार हज़ार और सौ सौ फ़ौजियों पर मुक़र्रर अफ़्सर, शाही मिल्कियत और रेवड़ों के इंचार्ज, बादशाह के बेटों की तर्बियत करने वाले अफ़्सर, दरबारी, मुल्क के सूर्मा और बाक़ी तमाम साहिब-ए-हैसियत शामिल थे।
2. दाऊद बादशाह उन के सामने खड़े हो कर उन से मुख़ातिब हुआ, “मेरे भाइयो और मेरी क़ौम, मेरी बात पर ध्यान दें! काफ़ी देर से मैं एक ऐसा मकान तामीर करना चाहता था जिस में रब्ब के अह्द का सन्दूक़ मुस्तक़िल तौर पर रखा जा सके। आख़िर यह तो हमारे ख़ुदा की चौकी है। इस मक़्सद से मैं तय्यारियाँ करने लगा।
3. लेकिन फिर अल्लाह मुझ से हमकलाम हुआ, ‘मेरे नाम के लिए मकान बनाना तेरा काम नहीं है, क्यूँकि तू ने जंगजू होते हुए बहुत ख़ून बहाया है।’
4. रब्ब इस्राईल के ख़ुदा ने मेरे पूरे ख़ान्दान में से मुझे चुन कर हमेशा के लिए इस्राईल का बादशाह बना दिया, क्यूँकि उस की मर्ज़ी थी कि यहूदाह का क़बीला हुकूमत करे। यहूदाह के ख़ान्दानों में से उस ने मेरे बाप के ख़ान्दान को चुन लिया, और इसी ख़ान्दान में से उस ने मुझे पसन्द करके पूरे इस्राईल का बादशाह बना दिया।
5. रब्ब ने मुझे बहुत बेटे अता किए हैं। उन में से उस ने मुक़र्रर किया कि सुलेमान मेरे बाद तख़्त पर बैठ कर रब्ब की उम्मत पर हुकूमत करे।
6. रब्ब ने मुझे बताया, ‘तेरा बेटा सुलेमान ही मेरा घर और उस के सहन तामीर करेगा। क्यूँकि मैं ने उसे चुन कर फ़रमाया है कि वह मेरा बेटा होगा और मैं उस का बाप हूँगा।
7. अगर वह आज की तरह आइन्दा भी मेरे अह्काम और हिदायात पर अमल करता रहे तो मैं उस की बादशाही अबद तक क़ाइम रखूँगा।’
8. अब मेरी हिदायत पर ध्यान दें, पूरा इस्राईल यानी रब्ब की जमाअत और हमारा ख़ुदा इस के गवाह हैं। रब्ब अपने ख़ुदा के तमाम अह्काम के ताबे रहें! फिर आइन्दा भी यह अच्छा मुल्क आप की मिल्कियत और हमेशा तक आप की औलाद की मौरूसी ज़मीन रहेगा।
9. ऐ सुलेमान मेरे बेटे, अपने बाप के ख़ुदा को तस्लीम करके पूरे दिल-ओ-जान और ख़ुशी से उस की ख़िदमत करें। क्यूँकि रब्ब तमाम दिलों की तह्क़ीक़ कर लेता है, और वह हमारे ख़यालों के तमाम मन्सूबों से वाक़िफ़ है। उस के तालिब रहें तो आप उसे पा लेंगे। लेकिन अगर आप उसे तर्क करें तो वह आप को हमेशा के लिए रद्द कर देगा।
10. याद रहे, रब्ब ने आप को इस लिए चुन लिया है कि आप उस के लिए मुक़द्दस घर तामीर करें। मज़्बूत रह कर इस काम में लगे रहें!”
11. फिर दाऊद ने अपने बेटे सुलेमान को रब्ब के घर का नक़्शा दे दिया जिस में तमाम तफ़्सीलात दर्ज थीं यानी उस के बराम्दे, ख़ज़ानों के कमरे, बालाख़ाने, अन्दरूनी कमरे, वह मुक़द्दसतरीन कमरा जिस में अह्द के सन्दूक़ को उस के कफ़्फ़ारे के ढकने समेत रखना था,
12. रब्ब के घर के सहन, उस के इर्दगिर्द के कमरे और वह कमरे जिन में रब्ब के लिए मख़्सूस किए गए सामान को मह्फ़ूज़ रखना था। दाऊद ने रूह की हिदायत से यह पूरा नक़्शा तय्यार किया था।
13. उस ने रब्ब के घर की ख़िदमत के लिए दरकार इमामों और लावियों के गुरोहों को भी मुक़र्रर किया, और साथ साथ रब्ब के घर में बाक़ी तमाम ज़िम्मादारियाँ भी। इस के इलावा उस ने रब्ब के घर की ख़िदमत के लिए दरकार तमाम सामान की फ़हरिस्त भी तय्यार की थी।
14. उस ने मुक़र्रर किया कि मुख़्तलिफ़ चीज़ों के लिए कितना सोना और कितनी चाँदी इस्तेमाल करनी है। इन में ज़ैल की चीज़ें शामिल थीं :
15. सोने और चाँदी के चराग़दान और उन के चराग़ (मुख़्तलिफ़ चराग़दानों के वज़न फ़र्क़ थे, क्यूँकि हर एक का वज़न उस के मक़्सद पर मुन्हसिर था),
16. सोने की वह मेज़ें जिन पर रब्ब के लिए मख़्सूस रोटियाँ रखनी थीं, चाँदी की मेज़ें,
17. ख़ालिस सोने के काँटे, छिड़काओ के कटोरे और सुराही, सोने-चाँदी के पियाले
18. और बख़ूर जलाने की क़ुर्बानगाह पर मंढा हुआ ख़ालिस सोना। दाऊद ने रब्ब के रथ का नक़्शा भी सुलेमान के हवाले कर दिया, यानी उन करूबी फ़रिश्तों का नक़्शा जो अपने परों को फैला कर रब्ब के अह्द के सन्दूक़ को ढाँप देते हैं।
19. दाऊद ने कहा, “मैं ने यह तमाम तफ़्सीलात वैसे ही क़लमबन्द कर दी हैं जैसे रब्ब ने मुझे हिक्मत और समझ अता की है।”
20. फिर वह अपने बेटे सुलेमान से मुख़ातिब हुआ, “मज़्बूत और दिलेर हों! डरें मत और हिम्मत मत हारना, क्यूँकि रब्ब ख़ुदा मेरा ख़ुदा आप के साथ है। न वह आप को छोड़ेगा, न तर्क करेगा बल्कि रब्ब के घर की तक्मील तक आप की मदद करता रहेगा।
21. ख़िदमत के लिए मुक़र्रर इमामों और लावियों के गुरोह भी आप का सहारा बन कर रब्ब के घर में अपनी ख़िदमत सरअन्जाम देंगे। तामीर के लिए जितने भी माहिर कारीगरों की ज़रूरत है वह ख़िदमत के लिए तय्यार खड़े हैं। बुज़ुर्गों से ले कर आम लोगों तक सब आप की हर हिदायत की तामील करने के लिए मुस्तइद हैं।”

  1Chronicles (28/29)