1Chronicles (23/29)  

1. जब दाऊद उम्ररसीदा था तो उस ने अपने बेटे सुलेमान को इस्राईल का बादशाह बना दिया।
2. दाऊद ने इस्राईल के तमाम राहनुमाओं को इमामों और लावियों समेत अपने पास बुला लिया।
3. तमाम उन लावियों को गिना गया जिन की उम्र तीस साल या इस से ज़ाइद थी। उन की कुल तादाद 38,000 थी।
4. इन्हें दाऊद ने मुख़्तलिफ़ ज़िम्मादारियाँ सौंपीं। 24,000 अफ़राद रब्ब के घर की तामीर के निगरान, 6,000 अफ़्सर और क़ाज़ी,
5. 4,000 दरबान और 4,000 ऐसे मूसीक़ार बन गए जिन्हें दाऊद के बनवाए हुए साज़ों को बजा कर रब्ब की हम्द-ओ-सना करनी थी।
6. दाऊद ने लावियों को लावी के तीन बेटों जैर्सोन, क़िहात और मिरारी के मुताबिक़ तीन गुरोहों में तक़्सीम किया।
7. जैर्सोन के दो बेटे लादान और सिमई थे।
8. लादान के तीन बेटे यहीएल, ज़ैताम और योएल थे।
9. सिमई के तीन बेटे सलूमीत, हज़ीएल और हारान थे। यह लादान के घरानों के सरबराह थे।
10. सिमई के चार बेटे बड़े से ले कर छोटे तक यहत, ज़ीज़ा, यऊस और बरीआ थे। चूँकि यऊस और बरीआ के कम बेटे थे इस लिए उन की औलाद मिल कर ख़िदमत के लिहाज़ से एक ही ख़ान्दान और गुरोह की हैसियत रखती थी।
11. सिमई के चार बेटे बड़े से ले कर छोटे तक यहत, ज़ीज़ा, यऊस और बरीआ थे। चूँकि यऊस और बरीआ के कम बेटे थे इस लिए उन की औलाद मिल कर ख़िदमत के लिहाज़ से एक ही ख़ान्दान और गुरोह की हैसियत रखती थी।
12. क़िहात के चार बेटे अम्राम, इज़्हार , हब्रून और उज़्ज़ीएल थे।
13. अम्राम के दो बेटे हारून और मूसा थे। हारून और उस की औलाद को अलग किया गया ताकि वह हमेशा तक मुक़द्दसतरीन चीज़ों को मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस रखें, रब्ब के हुज़ूर क़ुर्बानियाँ पेश करें, उस की ख़िदमत करें और उस के नाम से लोगों को बर्कत दें।
14. मर्द-ए-ख़ुदा मूसा के बेटों को बाक़ी लावियों में शुमार किया जाता था।
15. मूसा के दो बेटे जैर्सोम और इलीअज़र थे।
16. जैर्सोम के पहलौठे का नाम सबूएल था।
17. इलीअज़र का सिर्फ़ एक बेटा रहबियाह था। लेकिन रहबियाह की बेशुमार औलाद थी।
18. इज़्हार के पहलौठे का नाम सलूमीत था।
19. हब्रून के चार बेटे बड़े से ले कर छोटे तक यरियाह, अमरियाह, यहज़ीएल और यक़मिआम थे।
20. उज़्ज़ीएल का पहलौठा मीकाह था। दूसरे का नाम यिस्सियाह था।
21. मिरारी के दो बेटे महली और मूशी थे। महली के दो बेटे इलीअज़र और क़ीस थे।
22. जब इलीअज़र फ़ौत हुआ तो उस की सिर्फ़ बेटियाँ थीं। इन बेटियों की शादी क़ीस के बेटों यानी चचाज़ाद भाइयों से हुई।
23. मूशी के तीन बेटे महली, इदर और यरीमोत थे।
24. ग़रज़ यह लावी के क़बीले के ख़ान्दान और सरपरस्त थे। हर एक को ख़ान्दानी रजिस्टर में दर्ज किया गया था। इन में से जो रब्ब के घर में ख़िदमत करते थे हर एक की उम्र कम अज़ कम 20 साल थी।
25. क्यूँकि दाऊद ने मरने से पहले पहले हुक्म दिया था कि जितने लावियों की उम्र कम अज़ कम 20 साल है, वह ख़िदमत के लिए रजिस्टर में दर्ज किए जाएँ। इस नाते से उस ने कहा था, “रब्ब इस्राईल के ख़ुदा ने अपनी क़ौम को अम्न-ओ-अमान अता किया है, और अब वह हमेशा के लिए यरूशलम में सुकूनत करेगा। अब से लावियों को मुलाक़ात का ख़ैमा और उस का सामान उठा कर जगह-ब-जगह ले जाने की ज़रूरत नहीं रही।
26. क्यूँकि दाऊद ने मरने से पहले पहले हुक्म दिया था कि जितने लावियों की उम्र कम अज़ कम 20 साल है, वह ख़िदमत के लिए रजिस्टर में दर्ज किए जाएँ। इस नाते से उस ने कहा था, “रब्ब इस्राईल के ख़ुदा ने अपनी क़ौम को अम्न-ओ-अमान अता किया है, और अब वह हमेशा के लिए यरूशलम में सुकूनत करेगा। अब से लावियों को मुलाक़ात का ख़ैमा और उस का सामान उठा कर जगह-ब-जगह ले जाने की ज़रूरत नहीं रही।
27. क्यूँकि दाऊद ने मरने से पहले पहले हुक्म दिया था कि जितने लावियों की उम्र कम अज़ कम 20 साल है, वह ख़िदमत के लिए रजिस्टर में दर्ज किए जाएँ। इस नाते से उस ने कहा था, “रब्ब इस्राईल के ख़ुदा ने अपनी क़ौम को अम्न-ओ-अमान अता किया है, और अब वह हमेशा के लिए यरूशलम में सुकूनत करेगा। अब से लावियों को मुलाक़ात का ख़ैमा और उस का सामान उठा कर जगह-ब-जगह ले जाने की ज़रूरत नहीं रही।
28. अब से वह इमामों की मदद करें जब यह रब्ब के घर में ख़िदमत करते हैं। वह सहनों और छोटे कमरों को सँभालें और ध्यान दें कि रब्ब के घर के लिए मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस की गई चीज़ें पाक-साफ़ रहें। उन्हें अल्लाह के घर में कई और ज़िम्मादारियाँ भी सौंपी जाएँ।
29. ज़ैल की चीज़ें सँभालना सिर्फ़ उन ही की ज़िम्मादारी है : मख़्सूस-ओ-मुक़द्दस की गई रोटियाँ, ग़ल्ला की नज़रों के लिए मुस्तामल मैदा, बेख़मीरी रोटियाँ पकाने और गूँधने का इन्तिज़ाम। लाज़िम है कि वही तमाम लवाज़िमात को अच्छी तरह तोलें और नापें।
30. हर सुब्ह और शाम को उन के गुलूकार रब्ब की हम्द-ओ-सना करें।
31. जब भी रब्ब को भस्म होने वाली क़ुर्बानियाँ पेश की जाएँ तो लावी मदद करें, ख़्वाह सबत को, ख़्वाह नए चाँद की ईद या किसी और ईद के मौक़े पर हो। लाज़िम है कि वह रोज़ाना मुक़र्ररा तादाद के मुताबिक़ ख़िदमत के लिए हाज़िर हो जाएँ।”
32. इस तरह लावी पहले मुलाक़ात के ख़ैमे में और बाद में रब्ब के घर में अपनी ख़िदमत सरअन्जाम देते रहे। वह रब्ब के घर की ख़िदमत में अपने क़बाइली भाइयों यानी इमामों की मदद करते थे।

  1Chronicles (23/29)